डेढ़ माह पहले हुई शादी, ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला

राजस्थान की महिला ने रचाया था दूसरा विवाह, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Update: 2024-10-31 08:49 GMT

मुजफ्फरनगर। मूल रूप से राजस्थान की निवासी एक महिला ने शादी के डेढ़ माह बाद ही पति और अन्य ससुराल वालों पर उसका उत्पीड़न करने, मारपीट कर घर से निकाल देने के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। कार्यवाही नहीं होने पर पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया तो एसएसपी के आदेश पर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

राजस्थान के सवाई माधोपुर की निवासी रेशमा बानो ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पूर्व में शादी हो चुकी थी और पहले पति से उसको एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। करीब दो साल पहले वो राजस्थान से अपने पुत्र साहिल के पास यहां मुजफ्फरनगर आकर रहने लगी थी। महिला ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व थाना खालापार के शहीद चौक निवासी असलम पुत्र मुरसलीन से उसका दूसरा निकाह हुआ था। वो अपनी दो पुत्रियों जोया और अलफिशा के साथ अपने पति असलम के घर आकर रहने लगी थी। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति असलम, देवर अकरम, देवरानी शाजिया और सास ने उसका उत्पीड़न करना प्रारम्भ कर दिया था।

ससुराल वालों ने मुझ पर दबाव बनाया कि वो देह व्यापार करे और अपनी बेटियों को भी इस धंधे में शामिल करे। विरोध किया तो महिला और उसकी बेटियों को कहीं ले जाकर बेचने की धमकी दी गई। आरोप है कि पति ने भी अपने परिजनों का साथ दिया और उसको व उसकी बेटियों को भूखा प्यास रखने लगे। 02 अक्टूबर की रात्रि में उसके साथ मारपीट की गई और गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया। मौहल्ले के लोगों ने आकर जान बचायी। इसके बाद महिला को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो वो महिला व बच्चों को जान से मार देंगे। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके द्वारा घटना के सम्बंध में आरोपियों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र खालापार थाने में पांच अक्टूबर को दिया, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर खालापार थाने में पीड़िता की तहरीर पर उसके पति असलम, देवर अकरम, देवरानी शाजिया और सास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। 

Similar News