शहर की 37 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न, चार जोड़े रहे नदारद

मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नवयुगलों को दिया गया आशीर्वाद;

Update: 2025-01-07 11:49 GMT

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र से चयनित 41 में से 37 कन्याओं की शादी धूमधाम से कराई गई। चार जोड़े इस कार्यक्रम में शादी करने के लिए नहीं पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा नवयुगलों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया। एक ही पंडाल में एक तरफ मुस्लिम जोड़ों का मौलवी ने निकाह पढ़ाया तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू युगलों का पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण के उपरांत विवाह सम्पन्न कराया गया। इस साम्प्रदायिक सौहार्द्र की तस्वीर को देखकर सभी ने सरकार की योजना की प्रशंसा की और इन जोड़ों को 35-35 हजार रुपये का चैक और सामान देकर खुशी खुशी विदाई दी गई।

Full View

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र के 55 वार्डों से 145 कन्याओं की शादी के लिए आवेदन किया गया था। समाज कल्याण विभाग के द्वारा इन आवेदनों की जांच कराई गई। इनमें से 41 कन्याओं को योजना के अन्तर्गत पात्र पाये जाने पर मंगलवार को इनका सामूहिक विवाह कराया गया। सनातन धर्म सभा भवन में लगाये गये पंडाल में हिंदू और मुस्लिम कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने समारोह में पहुंचकर नवयुगलों को सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर वर्ग के हितों को लेकर काम किया है और आज यह समारोह राज्य सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति का प्रमाण है। यहां पर हिंदू और मुस्लिम परिवारों की बेटियों की शादी एक साथ कराई जा रही हैं।

Full View

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र से चयनित 41 कन्याओं के आवेदन स्वीकृत किये गये थे। इनमें 11 हिंदू और 30 मुस्लिम कन्या योजना के तहत पात्र मानी गई थी, जिनमें से आज 37 कन्या और उनके परिजन ही विवाह के लिए उपस्थित हो पाये। इनमें एक हिंदू और तीन मुस्लिम कन्या शादी के लिए समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये। इसके लिए समाज कल्याण विभाग को भी रिपोर्ट दे दी गई है। समारोह में कन्याओं को योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग की ओर से 35-35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के लिए चैक और दस हजार रुपये कीमत का सामान उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम में पालिका सभासद मनोज वर्मा, देवेश कौशिक, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, शौकत अंसारी, अन्नू कुरैशी, रजत धीमान, हनी पाल, नौशाद पहलवान, रविकांत शर्मा उर्फ काका, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव, राजस्व निरीक्षक पारूल यादव, अमित कुमार, अमरजीत सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

Similar News