कपड़े के गोदाम में भीषण अग्निकांड, एक करोड़ का माल हुआ राख

शॉर्ट सर्किट माना जा रहा घटना का कारण, करीब चार घंटे में आग पर पाया काबू, दस ट्रक माल नष्ट, गोदाम की दीवारों में आई दरार, दीपावली की रात में शहर में सात स्थानों पर लगी आग

Update: 2024-11-01 10:41 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के रुड़की रोड पर स्थित कपड़े के गोदाम में देर रात भयंकर अग्निकांड हो जाने से लोगों में दहशत बन गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम का शटर खोलने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। आग की तपिश के कारण गोदाम की दीवारों में भी दरार आ गयी थी। इस अग्निकांड में करीब एक करोड़ रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया है, वहीं दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए करीब चार घंटे का समय लगा। आग का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। इसके अलावा शहर में कई अन्य स्थानों पर भी आग लगने की घटना हुई। इनमें एक कम्बल की दुकान में भी भीषण आग लगी और पूरा माल जलकर राख हो गया। पुलिस चौकी के पास माल मुकदमाती में भी आग लगने से वाहन जल गये तो वहीं गांधी कालोनी सहित सात स्थानों पर आग लगने की खबर है।

मुजफ्फरनगर शहर में दीपावली की रात अलग अलग कई स्थानों पर आग लगने की घटना के कारण रात से सुबह तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम दौड़ती रही। सबसे भयंकर अग्निकांड थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रुड़की रोड पर कृष्णा पैलेस के सामने स्थित एक कपड़ा गोदाम में हुआ। इस अग्निकांड में करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया। इस गोदाम में अग्निकांड के कारण आसपास के रहवासियों में भी दहशत बन गई थी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन गोदाम में राख होने से एक सूई को भी बचाया नहीं जा सका।


पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी निवासी शुभम कुमार पुत्र जयप्रकाश कपड़ों के थोक व्यापारी हैं। उनके द्वारा रुड़की रोड पर कृष्णा पैलेस के सामने ही शेरनगर निवासी सदाकत का एक गोदाम किराये पर लिया हुआ है। यह गोदाम काफी बड़ा है और यहीं पर शुभम कपड़े का भण्डारण करते हुए यहां से थोक में रेडीमेड वस्त्र बनाने वाली इकाईयों को सप्लाई करते हैं। दीपावली की रात भी वो अपना गोदाम सही सलामत बंद करके गये थे। इसी बीच करीब दो बजे गोदाम में अचानक ही आग लग गई। इसकी सूचना चौकीदार ने पुलिस को दी और पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके साथ ही गोदाम मालिक और कपड़ा व्यापारी शुभम को भी सूचना दी गई। जब तक शुभम परिवार के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया था। सीएफओ अनुराग कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर ही डटे रहे। गोदाम का शटर बंद होने के कारण परेशानी हुई तो पुलिस की मदद से हाइड्रा क्रेन मंगाकर शटर को उखड़वा दिया गया। इसके बाद भी अंदर आग की तपिश होने के कारण फायर कर्मियों को अंदर घुसकर आग बुझाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। तब तक गोदाम में रखा कपड़ा और अन्य सामान जलकर नष्ट हो चुका था।

सीएफओ अनुराग कुमार ने बताया कि रामपुरी निवासी शुभम पुत्र जयप्रकाश का जगदम्बा ट्रेडर्स के नाम से कपड़े का कारोबार है। शुभम ने रुड़की रोड पर एक भवन किराये पर लेकर उसको कपड़े का गोदाम बनाया हुआ है। ज्यादातर कपड़ा सिंथेटिक था। इस कपड़े से ज्यादातर लोअर और टी शर्ट बनाने का काम किया जाता है। रात्रि करीब सवा दो बजे वो सूचना पर मौके पर पहुंचे तो गोदाम में भयंकर आग लगी हुई थी। क्रेन मंगाकर शटर उखाड़ा गया और करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में करीब दस ट्रक कपड़ा रखा गया था, जो पूरी तरह से राख में बदल गया। पूरा हॉल एक ही था और अन्दर भीषण आग के कारण काफी हीट हो जाने से अंदर जाने में परेशानी हो रही थी। तीन फायर टैण्डर को लगाया गया था, बाद में बिन्दल और अन्य पेपर मिलों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भी गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाने का काम किया गया। सिंथेटिक कपड़े की आग तेल में लगी आग की भांति ही तेजी से फैलती है। इसी कारण आग बुझाने में काफी समय लगा और करीब छह गाड़ियों का प्रयोग किया गया। कपड़ा कारोबारी शुभम ने बताया कि वो गुरूवार की शाम अपना गोदाम ठीकठाक बंद करके आये थे। इसी बीच करीब तीन बजे उनको गोदाम में आग लगने की सूचना पुलिस के माध्यम से मिली। गोदाम पर लगा बोर्ड जल जाने के कारण फोन नम्बर नहीं मिलने से सूचना देने में पुलिस को परेशानी हुई। उनके पहुंचने से एक घंटा पहले ही गोदाम में आग बुझाने का काम फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा शुरू किया जा चुका था। आग लगने का प्रथम कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि वो लोअर और टी शर्ट बनाने वालों को थोक में कपड़ा आपूर्ति करते हैं। गोदाम में करीब 10 गाड़ी कपड़ा भण्डारित था, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा थी।


मुख्य अग्निश्मन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि गुरुवार को दीपावली के अवसर पर सुबह करीब पांच बजे भोपा पुल के पास मुस्तफाबाद में कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसके लिए उनकी टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद 7रू18 बजे गांव धौलरा में आग की सूचना मिली। टीम ने पहुंचकर ईंट भट्टे में लगी आग पर काबू पाया। वहीं एटूजेड रोड पर स्थित ग्रीन हाइट्स में फ्लैट में आग लग गई। इंवर्टर में वहां आग लगने पर फायर बिग्रेड के कर्मचारी पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी ओर थाना नई मंडी क्षेत्र में कूकड़ा ब्लॉक के जौली रोड पर स्थित एक कंबल की दुकान में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग में दुकान का सारा सामान, इनवर्टर, बैटरी और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं। सीएफओ अनुराग कुमार ने बताया कि कूकड़ा मंडी के पास पीएनबी बैंक के निकट स्थित कम्बल की दुकान में भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दूकान में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया था। यह दुकान सोमपाल सिंह की बताई गई है। दुकान में आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं इस आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास के व्यापारियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन आग को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी प्रयास किया। वहीं गांधी कालोनी गली नम्बर दस में खाली प्लाट में कूड़ा पड़ा था, रात्रि में उसमें अचानक आग लग गई। सुबह बुढ़ाना मोड़ चौकी के पास भी आग लग गई। यहां खाली प्लाट में पड़े कूड़ा करकट में आग लगी थी। जो फैलते हुए चौकी पर खड़े माल मुकदमाती के पुराने वाहनों में लग गई, जिसमें कई वाहन जलकर नष्ट हो गये। दोनों स्थानों पर आतिशबाजी के कारण आग लगने की बात कही जा रही। 

Similar News