एमडीए ने 55 बीघा भूमि पर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण
दो स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों पर अधिकारियों ने बुल्डोजर चलाकर की कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध कालोनियों की रोकथाम में जुटे मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ;एमडीएद्ध द्वारा बुधवार को 02 स्थलों पर लगभग 55 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में किये गये अवैध निर्माण के विरु( पुनः ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस दौरान एमडीए के अधिकारियों ने बुल्डोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि विकास क्षेत्र बुढ़ाना में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में बुधवार को अवैध कालोनियों में किये गये निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया गया है। बताया गया कि भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता जितेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, परमेन्द्र कुमार आदि के द्वारा खसरा नं.-2737 से 2753 तक बडौत रोड, त्यागी पैट्रोल पम्प के पास, बुढाना पर लगभग 25 बीघा एवं प्रवेश त्यागी, राकेश त्यागी पुत्रगण जयप्रकाश त्यागी विकासकर्ता सादा पुत्र मोना मौहम्मद द्वारा खसरा नं.- 1368, 1369, 1300 पुरानी तहसील रोड, बुढाना पर लगभग 30 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से कालोनियां विकसित की जा रही हैं, जबकि इनके द्वारा प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है। बताया कि अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।
उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया था। बुधवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 02 स्थलों पर लगभग 55 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों के विरूद्ध पुनः ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।