मीरापुर उपचुनाव-रालोद में वेट एण्ड वॉच, जयंत ने देर रात तक किया होल्ड

नामांकन की तैयारियों में जुटे प्रमुख दावेदार, अंतिम पलों में प्रत्याशी के नाम का होगा ऐलान

Update: 2024-10-24 07:11 GMT

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में अब दावेदारी पेश करने के लिए लगभग 24 घंटे का समय ही शेष बचा है। ऐसे में इस सीट पर सभी की निगाह भाजपा-रालोद की ओर से प्रत्याशी उतारने के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी के फैसले पर टिक गई है। उम्मीद थी कि गुरूवार की सुबह तक मीरापुर उपचुनाव के लिए जयंत गठबंधन प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देंगे, लेकिन अब जयंत की ओर से प्रत्याशी की घोषणा को देर रात तक होल्ड कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली में वो पार्टी नेताओं के साथ अंतिम निर्णय के लिए गहन मंथन में जुटे हुए हैं। सभी प्रमुख दावेदारों को जयंत ने तैयारी करने का इशारा कर दिया है और वो जुट भी चुके हैं, लेकिन यह लाटरी किसके नाम खुलेगी अभी इसे लिए वेट एण्ड वॉच की स्थिति बनी हुई है।

साल 2022 के चुनाव में मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और सपा से आये चेहरे चंदन सिंह चौहान को जयंत चौधरी ने टिकट देकर मैदान में उतारा था। चंदन ने सपा-रालोद के वोट बैंक के सहारे यहां पर एक मजबूत जीत हासिल की। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व ही जयंत चौधरी ने भाजपा से हाथ मिलाया और रालोद राजग गठबंधन का एक घटक दल बन गया। इसमें बिजनौर सीट रालोद के हिस्से में आये तो चंदन सिंह चौहान को जयंत ने टिकट दिया और वो चुनाव जीत गये। उनके इस्तीफे के बाद मीरापुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें अब नामांकन के लिए एक दिन शेष रह गया है और यहां 13 नवम्बर को चुनाव सम्पन्न कराये जाने हैं।

मीरापुर सीट पर सपा, बसपा, एआईएमआईएम और आसपा ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। इन चारों दलों ने मुस्लिम पर दांव खेला है। वहीं भाजपा और रालोद में प्रत्याशी के चयन को लेकर चली खींचतान में राजग गठबंधन का टिकट मंथन और चिंतन के भंवर में फंसकर रह गया। उम्मीद थी कि गुरूवार की सुबह ही रालोद की ओर से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा, लेकिन अभी तक ये मामला वेट एण्ड वॉच की स्थिति में ही है, जबकि भाजपा ने चुनाव वाली नौ में से सात विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। मीरापुर सीट ही रालोद के हिस्से में दी गई है। रालोद के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि प्रत्याशी के नाम के अंतिम निर्णय को लेकर दिल्ली में जयंत चौधरी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मुजफ्फरनगर इकाई के जिम्मेदारों के साथ अंतिम दौर की वार्ता की जा रही है। इसमें अभी देर रात तक घोषणा को सांसद जयंत चौधरी ने होल्ड किया है। संभावना यही है कि रालोद अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान 25 अक्टूबर की सुबह ही करेगा, लेकिन देर रात भी नाम का ऐलान किया जा सकता है। 

Similar News