एम.जी. पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एम.जी. पैनोरमा का यादगार समापन
बच्चों ने अपनी मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से कला और प्रतिभा का अनूठा संगम पेश करते हुए सभी का दिल जीत लिया।
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रागण दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एम.जी. पैनोरमा- 2024 का मंगलवार को हर्ष और उल्लास भरे आनंदमय वातावरण में यादगार समापन हो गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से कला और प्रतिभा का अनूठा संगम पेश करते हुए सभी का दिल जीत लिया। धर्म, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की बेला में जहां बच्चों ने केन्द्र शासित प्रदेशों की संस्कृतियों को पेश किया तो वहीं रंगीलो राजस्थान ने धूम मचा दी। मंचीय प्रस्तुति के माध्यम से कारगिल युद्ध के शहीदों को भी नमन किया गया, तो यूवी लाइट शो समापन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एम.जी. पैनोरमा-2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में न्यूरो ब्रेन स्पाइन एण्ड नर्वस क्लीनिक मेरठ की निदेशक न्यूरोलाजिस्ट डा. भावना तोमर, रेडियोलाजिस्ट डा. जयदीप तोमर के साथ ही एडीजे 3 सीताराम आर्य, एडीजे एफटीसी प्रथम निशांत सिंगला, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ, एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, मधु गोयल, सुरूचि गोयल, वैभव गोयल, मेघा गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन भीमसेन कंसल, सचिव विकास गोयल, उपाध्यक्ष विनीत सिंघल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल और कमेटी सदस्य वैभव गोयल, पूजा रोहित सिंघल का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने स्वागत किया। सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों के स्वागत और अभिनंदन की परम्परा के उपरांत मंचीय प्रस्तुतियों का आनंदमयी सिलसिला प्रारम्भ हुआ। छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना के मनोहारी नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से वातावरण में भक्ति का संचार किया। इसके उपरांत मस्ती भरे अंदाज में नृत्य प्रस्तुति के साथ विद्यार्थियों ने अतिथियों के सम्मान में वेलकम डांस की सुन्दर प्रस्तुति दी। राष्ट्रवाद और देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना को समर्पित राजमाता जीजा बाई के जीवन को भी स्वराज्य जननी कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कर सभी की सराहना प्राप्त की। भगवान हरि विष्णु के अवतारों का प्रदर्शन भी वातावरण को आस्था और श्रद्धा भाव की दहलीज पर ले जाने वाला है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने भगवान हरि विष्णु के 24 अवतारों में प्रमुख भगवान राम, कृष्ण, नरसिंह सहित दस अवतारों को मंच पर प्रस्तुत किया। इसके साथ ही देश के सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राजस्थान की नृत्य, सामाजिक और सांस्कृतिक विरासतों को भी नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बखूबी पेश कर सभी को रोमांचित और आनंदमयी कर दिया गया। देश के अमर शहीदों को समर्पित कार्यक्रम ए ट्रिब्यूट टू कारगिल हीरो में कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान को छात्रों ने प्रस्तुत कर इस समापन बेला को भावनाओं से ओतप्रोत कर दिया। यूवी लाइट शो वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों की मनपसंद कार्टून चरित्र पर आधारित फैन्टसी फ्रेंजी कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा छोटा भीम बनकर धूम मचाई तो टाम एण्ड जेरी के किरदार में जमकर धमाल किया। लिटल सिंघम की धमाकेदार प्रस्तुति तो डोरेमोन का चुलबुला अंदाज सभी कुछ एक यादगार छाप छोड़ गया। समापन समारोह में परीक्षा और अन्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन और कार्यक्रमों के विषय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के साथ जोड़ते हुए उनको संस्कारवान बनाने का काम करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं के परिश्रम की भी सराहना की। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने सभी अभिभावकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन शिक्षिका रितु सिक्का और एंकरिंग रिदम्बरा, नैना, हर्ष, आन्या, निर्मल और निहाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम.जी. वर्ल्ड विजन स्कूल की प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनन्त, चंचल सक्सेना, नीलम महाना, सीए अजय अग्रवाल, राशि चौधरी, वरदान चौधरी, एडीजीसी विक्रांत राठी एडवोकेट, सत्यवीर सिंह, मनोज बाठला, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, एडीजीसी नीरज कांत मलिक, एडीजीसी अरुण जावला, एडीजीसी कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।