मंत्री कपिल देव ने मुरादाबाद में ग्रामीणों को बांटी घरौनियां

संपत्ति स्वामित्व मिलने से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में आयेगा सुधारः कपिल देव;

Update: 2025-01-18 10:07 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार को देशभर में चले घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत जनपद मुरादाबाद में ग्रामीणों को संपत्ति कार्ड का वितरण करते हुए उनको उनकी अपनी संपत्तियों का मालिकाना हक प्रदान किया।


मुरादाबाद के पंचायत भवन में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशभर के लगभग 50,000 गाँवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में भौतिक रूप से घरौनी वितरण कार्यक्रम मे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अथिति के रूप में रह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के संवाद को सुनकर ग्रामीणों को घरौनी वितरित की।

Full View

इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने बताया कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल रहा है। ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक से जमीन की मैपिंग करके संपत्ति मालिकों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को आत्मविश्वास मिल रहा है और वे अपनी संपत्ति का उपयोग करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर संकेंगे।

Similar News