फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए परिवार से मिले मंत्री कपिल देव

जिला चिकित्सालय जाकर सीएमएस को दिए परिवार के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश, परिवार की बेटी की हो चुकी है मौत

Update: 2024-09-26 11:37 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तरी रामपुरी निवासी परिवार की फ़ूड पोइजनिंग से बिगड़ी हालत और परिवार की एक बच्ची की मौतन हो जाने के साथ ही परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार के लोगों और उनके उपचार की व्यवस्था को जानने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे मंत्री कपिल देव ने चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


मोहल्ला उत्तरी रामपुरी निवासी करमवीर, उसकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की भोजन में दाल खाने से हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए परिवार को जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान निक्की (10) की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्यों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। करमवीर के घर मंगलवार सुबह दाल बनाई थी। जिसे पूरे परिवार ने सुबह, दोपहर और रात को खाया था। मंगलवार रात में लगभग दो बजे करमवीर की तबीयत बिगड़ गई। बुधवार सुबह उसने मोहल्ले में ही चिकित्सक से उपचार ले लिया। उसकी पत्नी संगीता, बेटी निक्की, बुलबुल और बेटी वंश की भी हालत बिगड़ी थी और मौहल्ले से ही दवाई ले गई। बुधवार रात लगभग नौ बजे अचानक एक बार फिर सभी की हालत बिगड़ गई। उन्हें करमवीर की बहन संतोष व अन्य परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने निक्की को मृत घोषित कर दिया।

Full View

इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर नगर विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित परिवार का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री कपिल देव ने मौके पर उपस्थित सीएमएस डॉ. राकेश कुमार और अन्य चिकित्सकों को करमवीर और उसके परिवार के सदस्यों का समुचित उपचार किए जाने और विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इससे पूर्व ग्राम बिलासपुर निवासी समय सिंह की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद मंत्री कपिल देव ने उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। बुधवार को बिलासपुर बाईपास पर सड़क पार करते समय हुए सड़क हादसे में क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी भागमल सैनी के बेटे समय सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार का ढांढस बांधने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि उन्होंने यहाँ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाइपास पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी भेज रखा है।

Similar News