सनातन का उपहास, बाबर की तारीफ, ये कहकर फंस गया अब्दुल
सोशल मीडिया पर सनातन धर्म को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, फर्जी नाम से बना रखा था सोशल साइट फेसबुक पर अपना अकाउंट
मुजफ्फरनगर। दीपावली के अवसर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर समाज में बने रोष को देखते हुए पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी अब्दुल को दबोच लिया। युवक ने सोशल साइट फेसबुक पर फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर सनातन धर्म को लेकर ये विवादित टिप्पणी की। मामले में शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसको दबोच लिया। समाज में नफरत फैलाने के आरोप में अब्दुल को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अब्दुल ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था कि पटाखे बाबर की देन हैं और सनातन धर्म के मानने वाले लोगों को जाहिल बताकर उपहास उड़ाया था। इस कार्यवाही के साथ ही पुलिस ने सभी लोगों से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए सोशल मीडिया या सार्वजनिक रूप से कोई भी विवादित टिप्पणी नहीं करने की अपील की है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
धार्मिक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिछले दिनों इस्लाम धर्म को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुढ़ाना में बवाल हो चुका है। ऐसे में एसएसपी अभिषेक सिंह के सख्त निर्देशों के तहत पुलिस सोशल मीडिया की पूरी निगरानी कर रही है। सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके बावजूद भी लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए एक दूसरे के धर्म पर आधारित विवादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मीरापुर क्षेत्र में सामने आया है। यहां पर एक युवक के द्वारा सोशल साइट फेसबुक पर सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दीपावली पर की जाने वाली आतिशबाजी को बाबर की देन बताकर उपहास उड़ाने का काम किया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करने के लिए हरकत में आई। मीरापुर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज भी कराया गया है।
उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने मीरापुर थाने में दी तहरीर में बताया कि 30 अक्टूबर को वो क्षेत्र में गश्त पर थे, इसी बीच उनको सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर अब्दुल खान नामक युवक के द्वारा 29 अक्टूबर को अपनी फेसबुक आईडी पर सनातन धर्म के खिलाफ एक विवादित पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है। शेयर हुई इस पोस्ट में अब्दुल खान द्वारा सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को जाहिल बताते हुए लिखा है कि पटाखे बाबर की देन हैं। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिन्दू समाज के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने से उनमें आक्रोश पनपा नजर आया और हिन्दू समाज के लोग इस विवादित पोस्ट के कारण खुद को आहत महसूस कर रहे हैं। यह पोस्ट धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और धार्मिक आधार पर विद्वेष उत्पन्न करने के उद्देश्य से की गई। दो सम्प्रदायों के बीच नफरत उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए तत्काल ही आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ लोगों ने नाम छिपाने की शर्त पर पुलिस को अब्दुल खान का फोटो दिखाने पर जानकारी दी कि आरोपी युवक अब्दुल खान नहीं बल्कि कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क में पीर वाली गली निवासी रमजान अली का पुत्र अब्दुल कादिर है। उप निरीक्षक की तहरीर पर अब्दुल कादिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश कर उसको दबोच लिया। मीरापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक अब्दुल को आपत्तिजनक पोस्ट कर समाज में द्वेष उत्पन्न करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद गुरूवार को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने सभी लोगों से एक दूसरे के प्रति कोई भी टिप्पणी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है।