Muzaffarnagar---पंजाब से तस्करी कर लाई गई 16 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद
शाहपुर पुलिस ने जब्त की 440 पेटी अंग्रेजी शराब, 02 शराब तस्कर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी गयी लगभग 16 लाख रुपये की अवैध शराब की सप्लाई करने की तैयारी में जुटे 02 शराब तस्कर अभियुक्तों को पुलिस द्वारा 440 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब की बरामदगी और तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम द्वारा 02 शराब तस्कर अभियुक्तों को बसी नहर की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 16 लाख रुपये कीमत की 440 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 01 कैन्टर बरामद किया है।
एसएचओ शाहपुर ने बताया कि गिरफ्तारी किये गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि हम लोग सस्ते दाम पर पंजाब से शराब खरीदते थे तथा कैण्टर में भर कर जहां पर भी डिमाण्ड होती थी वहां पर मंहगे दाम पर सप्लाई करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम कपिल पुत्र चैधरी चरन सिंह निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा और नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम उमरा थाना हासी जनपद हिसार, हरियाणा हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पार्टी स्पेशल और मेकडाॅवेल नम्बर-1 ब्रांड की 440 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह, एसएसआई विष्णु कुमार गौतम, उा निरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल नरोत्तम सिंह, सोमवीर, विजय कुमार और अमित कुमार शामिल रहे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।