जश्ने आजादी की सतरंगी छटा में डूबा मुजफ्फरनगर

मंत्री कपिल देव ने बुजुर्ग सेनानी महिलाओं के पैर छूकर उनको किया सम्मानित, कहा-आजादी बहुत कीमती, युवा इसको समझें, नुमाईश मैदान में कांवड़ यात्रा में सेवा करने वाले समाजसेवी भी सम्मानित

Update: 2024-08-15 12:38 GMT

मुजफ्फरनगर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद भर में जश्ने आजादी की धूम नजर आई। सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकालते युवाओं की जोशीली नारेबाजी एक अजीब का उत्साह पैदा कर रही थी। मुख्य आयोजन प्रशासन की ओर से नुमाईश मैदान पर हुआ। यहां व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुजुर्ग सेनानी महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए उनको उपहार भेंट कर सम्मानित किया तो कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों का आयोजन करते हुए शिव भक्तों की सेवा करने वाले समाजसेवी भी सम्मानित किये गये।


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरूवार को नुमाइश मैदान पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने गांव, गरीब, किसान उत्थान अभियान के दौरान विरासत, खतौनी, घरौनी, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 350 पात्र लाभार्थियों को वितरण कर लाभान्वित किया गया।

Full View

मंत्री कपिल देव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पात्रों को अविलम्ब लाभ दिया जाना है। कहा कि आज देश की आजादी के लिये जिन महान विभूतियों ने संघर्ष और बलिदान किया है उन अमर शहीदो को नमन करने का दिन है। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। शहीदों के परिवारजन धन्नो, धर्मकोर, हुक्मोवती, बुगली, किरण देवी, सरोज, शीला को राज्य मंत्री व जिलाधिकारी द्वारा शॉल, छाता एवं फल वितरण कर सम्मानित किया गया।


कांवड यात्रा में निःशुल्क शिविर के माध्यम से सेवाएं देने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधियो को प्रशस्ति पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के अर्न्तगत राज्य मंत्री द्वारा आम-जन को झंडों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौंड सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शहीदों को बलिदान अमर, इसके महत्व को समझें युवाः अरविन्द मल्लप्पा


मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्हांेने कहा कि हम आज 78वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहे है। जिन महापुरूषों व अमर शहीदों की वजह से आजादी मिली है, उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। सभी अपनी आजादी के महत्व को समझंे चाहे वह किसी पद पर हो या देश के नागरिक हो वह अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करें।


उन्होने कहा कि आजादी से पहले देश कैसा था, इस समय कैसा है, आज हमारा देश टैक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड रैन्किंग में जनपद मुजफ्फरनगर की रैन्किंग अच्छे होने पर सभी सम्बन्धित अधिकारियांे को बधाई दी। इस दौरान डीएम ने स्कूल की छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एडीएम राजस्व गजेन्द्र कुमार ने भी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी अधिकारी और कलेक्ट्रेट कर्मचारी मौजूद रहे। 

Similar News