स्वास्थ्य सेवाओं में यूपी के टॉप-3 में शामिल हुआ मुजफ्फरनगर

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सीएमओ के साथ ही उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Update: 2024-05-14 10:33 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं और आम जनमानस को उपचार के लिए बेहतर सुविधाओं को लागू करने के लिए जारी राज्य स्तरीय रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर जनपद को यूपी में तीसरा स्थान दिया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हर्ष की लहर है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सीएमओ के साथ ही उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 मंे उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड की मासिक रैंक के आधार पर राज्य स्तर से वार्षिक रैंक जारी कर दी गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मुख्य चिकित्सा आधिकारी डॉ. फौजदार ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम एवं ब्लाक टीम के द्वारा पूरे वर्ष में बेहतर कार्य प्रदर्शन के आधार पर जनपद को पूरे वर्ष मे 8 बार शीर्ष 5 एवं 4 बार शीर्ष 10 जनपदों में स्थान दिलाया, जिसके परिणाम स्वरूप मासिक रैंक एवं प्रदर्शन के अनुसार राज्य स्तर से वार्षिक कम्पोजिट स्कोर जारी किया गया, जिसके आधार पर जनपद मुजफ्फरनगर पूरे प्रदेश की जारी वार्षिक रैंक मे तीसरी रैंक हासिल करने में सफल रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम में शामिल समस्त नोडल अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएमयू टीम को बधाई दी है। 

Similar News