लोकसभा मुजफ्फरनगर-पोस्टल वोट की लड़ाई में हर बार भारी पड़े संजीव बालियान, ऐसा रहा दो जीत का सफर....

कादिर राणा को सबसे बड़े अंतर से किया पराजित तो 2019 में सबसे बड़े जाट लीडर को किया था परास्त

Update: 2024-06-04 01:58 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के चुनाव को लेकर इस बार पोस्टल बैलेट की गणना को लेकर खूब शोर मचाया गया है। इसके लिए साल 2019 के चुनाव के परिणामों के दौरान पोस्टल वोट की गिनती में गड़बड़ी के आरोप भी यदा कदा लगते रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि उस चुनाव में ईवीएम के मतों की गणना में भी संजीव बालियान ने अपने प्रतिद्वंद्वी रालोद अध्यक्ष को पराजित किया था।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट ने इतिहास रचा था। यहां पर भाजपा के संजीव बालियान ने एकतरफा जीत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी कादिर राणा को 04 लाख 1150 मतों के रिकार्ड अंतर से पराजित किया था। पोस्टल वोट की बात करें तो इस चुनाव में कुल 4721 पोस्टल वोट गणना में शामिल किये गये थे, इनमें से संजीव बालियान ने एकतरफा 3453 पोस्टल वोट पाये और कादिर राणा को 713 पोस्टल वोट मिले थे। इस चुनाव में संजीव बालियान ईवीएम के मतों की गणना में 398410 मतों के अंतर से जीते थे, जबकि पोस्टल वोटों के बंटवारे में उन्होंने कादिर राणा को 2740 के अंतर से पराजित किया था। ईवीएम में संजीव को 649938 और कादिर राणा को 251528 वोट मिले थे।

साल 2019 के चुनाव में संजीव बालियान को मुकाबला रालोद अध्यक्ष अजित सिंह के साथ हुआ। यह मुकाबला आसान नहीं था, लेकिन इस चुनाव में भी संजीव बालियान ने अजित को पराजित कर इतिहास रच दिया, जीत का अंतर भले ही 2014 के चार लाख से ज्यादा मतों से 2019 में मात्र 6526 मतों पर आकर सिमट गया, लेकिन ये कम अंतर वाली जीत भी हिन्दुस्तान की बड़ी जीत बन गई। इस चुनाव में पोस्टल वोट की गिनती को लेकर खूब हो हल्ला मचा था। डीएम अजय शंकर ने जब 23 मई के दिन मतगणना प्रारम्भ कराई तो पोस्टल वोट की गिनती का काम सर्वर डाउन होने के कारण रुक गया था। इसी कारण पोस्टल वोट मतगणना के अंत में गिनवाने का निर्णय हुआ था। आंकड़ों को बात करें तो पोस्टल वोट की गिनती और ईवीएम के मतों की गणना दोनों में संजीव बालियान अजित सिंह से जीते थे। ईवीएम में उनकी जीत का अंतर 3782 मत रहा तो पोस्टल वोट की गणना में वो अजित सिंह से 2744 मतों से आगे रहे। इस चुनाव में कुल 5879 पोस्टल वोट गणना में शामिल किये गये। इनमें से संजीव बालियान को 4245 और अजित सिंह को 1501 वोट मिले थे। जबकि ईवीएम के मतों के बंटवारे में संजीव बालियान को 569535 वोट मिले तो अजित सिंह को 565753 मत प्राप्त हुए थे।

Similar News