Muzaffarnagar....दो जिलों के 1170 दिव्यांगों को मिला सरकारी सहारा

सामाजिक अधिकारिता शिविर में मोदी-योगी के मंत्रियों ने वितरित किये सहायक उपकरण, मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के दस विकास खंड क्षेत्रों के दिव्यांगों के सपने हुए साकार, केन्द्र सरकार के सहयोग से 1.64 करोड़ रुपये के 2500 सहायक उपकरणों का वितरण।

Update: 2023-01-14 10:58 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारों के मंत्रियों ने शनिवार को सर्द हवा के बीच दो जिलों के दस विकास खंड क्षेत्रों के एक हजार से ज्यादा पात्र दिव्यांगों के मन की मुराद पूरी करते हुए उनको सामाजिक जीवन में 'तकनीकी सहारा' प्रदान किया। इस सरकारी सहारे का लाभ पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर एक विजयी मुस्कान देखने को मिली तो वहीं मंत्रियों ने केन्द्र और यूपी सरकारों की जन कल्याणकारी योजानाओं को सामने रखते हुए लोगों को भाजपा सरकारों की 'सबका साथ-सबका विकास' की नीति को चरितार्थ करते हुए सामाजिक कल्याण के लिए हासिल की गई उपलब्धियों से अवगत कराया। इस दौरान मंत्रियों ने शेष रहे दिव्यांगों के लिए आगामी दिनों में अगला शिविर शीघ्र ही आयोजित करने का भरोसा दिया।


शहर के सरकूलर रोड पर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान पर शनिवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस वितरण समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ;एलिम्कोद्ध कानपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। इसमें मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपद की पांच विधानसभा सीटों के दस विकास खंड क्षेत्रों से चयनित दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया है। शिविर में एलिम्को कानपुर के उपप्रबंधक मिनाल कुमार ने अपनी टीम के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्रियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त यहां पहुंचने वाले दिव्यांगों का भी स्वागत किया।


शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी, विभाग भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध कपिल देव अग्रवाल एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध नरेंद्र कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके साथ ही मंत्रियों ने यहां पर पहुंचे हजारों दिव्यांगों का स्वागत किया। इस दौरान मंत्रियों ने दिव्यांगों को उनके कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और लाभपरक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही मंत्रियों व अन्य अतिथियों ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करते हुए प्रमाण पत्र भी दिये।


एलिम्को कानपुर के उपप्रबंधक मिनाल कुमार ने बताया कि एडिप योजना के योजना के अंतर्गत कुल 1170 लाभार्थीयों को चिन्हित किया गया था। इन लाभार्थीयों को लगभग 1 करोड़ 64 लाख के 2500 से अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। जीआईसी मैदान पर आज दो जनपदों मुजफ्फरनगर और मेरठ के दस विकास खंड क्षेत्रों से आये दिव्यांगों को किया गया। इनका चयन पूर्व में किया गया था। सहायक उपकरण वितरण के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल, बघरा, सदर, खतौली और जानसठ ब्लाक के साथ ही जनपद मेरठ के सरधना, दौराला, लावड, फलावदा, मवाना ब्लाकों के चयनित पात्र दिव्यांगों को किया गया। इनमें प्रखंडवार दिये जाने वाले कुल सहायक उपकरणों में 100 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, 607 ट्राईसाइकिल, 610 बैसाखी, 105 वॉकिंग स्टीक ;छड़ीद्ध, 30 एम.एस.आई.डी किट ;मानसिक दिव्यांग हेतुद्ध, 01 स्मार्ट फोन, 26 रोलेटर 52 श्रवण यंत्र ;कान की मशीनद्ध, 25 स्मार्ट केन, 245 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के अलावा अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम वित्त अरविन्द मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला दिव्यांगजन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित जुटे रहे।

चेहरों पर ये मुस्कान हमारी सरकार का संतोषः कपिल देव


मुजफ्फरनगर जीआईसी मैदान पर दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आज यहां चेहरों पर जो ये मुस्कान दिखाई दे रही है, यहीं हमारी सरकार का संतोष है। लोगों के जीवन को सुधारकर खुशहाल बनाने के लिए ही मोदी जी और योगी जी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 67 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की योजना एवं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत आज मुजफ्फरनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के विशेष प्रयासों से दिव्यांगों का लाभ मिल पाया और गरीब असहाय दिव्यांगो को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान दिलाने का कार्य किया।

एफएसडीए टीम ने जांच की कसौटी पर परखा भोजन

जीआईसी मैदान पर आयोजित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा आयोजित कराये गये सहायक उपकरण वितरण समारोह में आये दिव्यांगों को भोजन भी वितरित किया गया। इस भोजन की गुणवत्ता में कोई कमी न होने पाये इसके लिए डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम सतर्क रही।


सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमन लाल ने बताया कि दिवयंागजनों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तैयार भोजन की गुणवत्ता के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार व डॉ. अनिल कुमार कौशल सम्मिलित रहे। टीम ने भोजन की गुणवत्ता को जांच की कसौटी पर परखा ताकि किसी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जनपद में भी मिलावटखोरी रोकने के लिए टीम सक्रिय गतिविधि में जुटी है। नवीन मंडी में दाल की दुकानें एवं मसाले की दुकानों का निरीक्षण कर दाल व मसाले के 36 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। मुख्य खाद्य अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कौशल, प्रेम कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार व अशोक कुमार सम्मिलित रहे।

Similar News