MUZAFFARNAGAR-जिला चित्सिालय में अब होगी ईएनटी की पढ़ाई
जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर को ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ एनबीईएमएस) पाठ्यक्रम के लिए मिली मंजूरी
मुजफ्फरनगर। अभी तक केवल उपचार और प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप में चिकित्सीय प्रशिक्षण देने के लिए पहचान बनाने वाले जिला चिकित्सालय पुरुष में अब एमबीबीएस में ईएनटी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को शिक्षित करने का काम भी किया जायेगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय पुरुष मुजफ्फरनगर को ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ एनबीईएमएस) पाठ्यक्रम के लिए मंजूरी मिली है। इसको लेकर जिला चिकित्सालय में हर्ष का वातावरण बना हुआ है। इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी है।
जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ एनबीईएमएस) पाठ्यक्रम के लिये डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड (नेशनल बोर्ड आफ ऐजुकेशन) द्वारा संचालित कोर्स को चलाने की अनुमति मिल गई है। इसके लिये जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा विगत वर्ष आवेदन किया गया था, जिसके उपरान्त विशेषज्ञों द्वारा जिला चिकित्सालय का डीएनबी संचालन हेतु मुल्यांकन किया गया एवं 12 अपै्रल 2024 को डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड (नेशनल बोर्ड आफ ऐजुकेशन) द्वारा जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ- एनबीईएमएस) हेतु 01 सीट के लिए मंजूरी दे दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर डा. राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू होने से चिकित्सालय में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी एवं चिकित्सकों की कमी दूर होगी। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राकेश कुमार (ईएनटी सर्जन) द्वारा छात्रों को पढ़ाया जायेगा। इस उपलब्धि के कारण जिला चिकित्सालय में हर्ष का वातावरण बना हुआ है। मंजूरी मिलने के बाद ईएनटी सर्जन डा. राकेश कुमार और अन्य कर्मचारियों ने सीएमएस कार्यालय पहुंचकर इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान सीएमएस डा. राकेश कुमार, विभागाध्यक्ष डा. राकेश कुमार (ईएनटी सर्जन), डा. विनीत कौशिक, कोआर्डिनेटर डीएनपी, अनिल कुमार, फार्मासिस्ट, मौ. हारूण, फार्मासिस्ट, श्रीमती अखिलेश त्यागी मैट्रन एवं रजत शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर आदि मौजूद रहे।