पुलिस भर्ती परीक्षा में अब चार दिन का ठहराव
तीन दिन की लगातार परीक्षा के बाद पुलिस विभाग को मिली राहत की सांस, एडीजी ने किया परीक्षा केन्द्रों का दौरान, तीसरे दिन भी शहर में रही गहमागहमी, अलर्ट मोड पर रहा फोर्स, अब 30 और 31 अगस्त को होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के तीसरे दिन भी परीक्षा केन्द्रों पर भारी हलचल रही। आज परीक्षा की व्यवस्था को परखने के लिए एडीजी मेरठ जोन भी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी के साथ परीक्षा केन्द्रों पर जाकर सुरक्षा बंदोबस्त का भौतिक सत्यापन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पांच दिवसीय इस भर्ती परीक्षा में अब चार दिन का ठहराव दिया गया है। 30 और 31 अगस्त की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जनपद में यूपी सहित चार राज्यों के अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल को निर्देशित किया। जनपद मुजफ्फरनगर में 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन 02 पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को को परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर मुख्यालय पहुंचे और एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ उन्होंने डीएवी इन्टर कालेज, डीेेएवी डिग्री कालेज, इस्लामिया इन्टर कालेज, सर छोटूराम इन्टर कालेज, एसडी एन्टर कालेज आदि परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था आदि को चेक करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाईडलाईन्स का पूर्णतः पालने करने सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महोदय द्वारा परीक्षा के दृष्टीगत यातायात पुलिस लाईन स्थित बनाये गये कंट्रोल रूम के सीसीटीवी व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। प्रश्न पत्र व उत्तर पु्स्तिकाओं की सुरक्षा हेतु कचहरी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया।
वहीं भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन भी सभी परीक्षा केंद्रों पर खाकी का कड़ा पहरा रहा।परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई। परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर सुबह साढ़े 7 बजे से ही परीक्षा पहुंचे। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा पांच दिन होनी है। रविवार को परीक्षा का तीसरा दिन रहा। मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और दिल्ली प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली, बिजनौरी, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर आदि जनपदों के अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। रविवार को परीक्षा में समय से बैठने के लिए सुबह साढ़े सात बजे ही ये लोग केंद्रों पर पहुंच गए थे। सभी केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में आठ बजे उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया गया। 12 बजे परीक्षा संपन्न होने के बाद दूसरी पाली की परीक्षा शाम तीन बजे शुरू हुई तो एक बजे से ही अभ्यर्थियों के द्वारा वहां पर लाइन लगा ली गई थी। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि अधिकारियों का केंद्रों पर भ्रमण रहा। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि तीन दिन की लगातार परीक्षा होने के बाद अब चार दिन के बाद दूसरे चरण में दो दिन 30 और 31 अगस्त को परीक्षा इन्हीं 16 परीक्षा केन्द्रोें पर सम्पन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।