लखनऊ।बहराइच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ, जिसमें आयोजित फेयरवेल पार्टी में प्रशिक्षुओं के साथ डायट के बड़े अधिकारी ने जमकर ठुमके लगाए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पयागपुर में जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान का संचालन होता है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षक बनकर विद्यालयों में तैनात होते हैं। तीन दिनों से डाइट में गणित किट का प्रशिक्षण चल रहा था। बीटीसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण समापन हुआ। प्रशिक्षण और प्रवक्ताओं का हाथ पकड़ कर डांस करते हुए वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।