पालिका के निर्माण विभाग से ओमवीर को मूल विभाग में वापस भेजा

मीनाक्षी स्वरूप ने नौ लिपिकों का किया तबादला, कन्या विद्यालय से रूचि शर्मा एसबीएम में करेंगी काम, विकास जलकल स्टोर से हटे

Update: 2024-10-04 11:05 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार को नौ लिपिकों का तबादला कर दिया है। इसमें निर्माण विभाग के लिपिक ओमवीर सिंह को चेयरपर्सन ने उनके मूल विभाग जलकल में भेजने का काम किया है। इसके साथ ही निर्माण विभाग में दो नये लिपिकों को तैनात किया है। कन्या विद्यालय से रूचि शर्मा को एसबीएम में लगाया गया है तो वहीं जलकल स्टोर से विकास को हटा दिया गया है।

नगरपालिका परिषद् में प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार को नौ लिपिकों के पटलों में परिवर्तन करते हुए हलचल मचा दी है। कई शिकायतों के कारण बड़ी जांच का सामना कर रहे निर्माण विभाग के लिपिक ओमवीर सिंह का तबादला खासी चर्चा में रहा। ओमवीर सिंह को पहले प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के अतिरिक्त कार्यभार से हटाया गया था और अब निर्माण विभाग से भी उनका पत्ता साफ कर दिया गया है। उनको चेयरपर्सन ने निर्माण विभाग से अनुभागीय मुख्य लिपिक पद से हटाते हुए उनके मूल पद पर जलकल विभाग में भेजते हुए निर्देश दिये हैं कि वो सहायक अभियंता जलकल सुनील कुमार के निर्देशन में कार्य करेंगे। ओमवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने स्वयं ही चेयरपर्सन को पत्र लिखकर मूल विभाग में स्थानांतरित करने का आग्रह किया था। दिसम्बर माह में वो सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं।

इसके साथ ही तबादलों के दौर में स्वास्थ्य विभाग के स्टोर लिपिक अशोक ढींगरा और गृह कर से मनोज कुमार को निर्माण विभाग में भेजा गया है। निर्माण विभाग के लिपिक मैनपाल को स्टोर लिपिक स्वास्थ्य विभाग बनाया है। नगरपालिका कन्या इण्टर कॉलेज से लिपिक रूचि शर्मा को एसबीएम पर तैनात कर फील्ड वर्क करने की जिम्मेदारी दी गई है। गृह कर लिपिक मोहन वेद को एसबीएम में समस्त लिपिकीय कार्य करने का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। एसबीएम लिपिक आकाशदीप को एमबीएम में केवल पोर्टल फीडिंग का कार्य सौंपा गया है। जलकल स्टोर के लिपिक विकास कुमार को हटाते हुए गृह कर विभाग में तैनात किया गया है। नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज के लिपिक वैभव गुप्ता का भी तबादला करते हुए जलकल स्टोर में भेजा गया है। कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया है कि कॉलेज में वैभव गुप्ता द्वारा कराया जा रहा कार्य वो किसी अन्य कर्मचारी से संपादित करायेंगी।

Similar News