नए साल के पहले दिन दो परिवारों पर टूटा कहर, हादसे में दो दोस्तों की मौत
बाइक पर सवार होकर गांव लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई युवकों की मौत
मुजफ्फरनगर। नए साल का पहला किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम लेकर आया। यह दिन दो परिवारों के लिए तो कहर ढहा गया। इन दोनों परिवारों में युवा मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम का आलम बना हुआ है। नए साल के पहले ही दिन जनपद की सड़क खून से लाल हो गई। सड़ क हादसे में दो दोस्तों ने अपनी जान गवां दी। ये दोनों दोस्त बुधवार की अलसुबह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। गांव मिडकाली के पास एक अज्ञात वाहन काल बनकर इन पर झपटा और इस वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया और वाहन चालक फरार हो गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं गहरे गमगीन वातावरण में दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान परिजनों में कोहराम मचा नजर आया।
जनपद के बुढ़ाना में स्थित बड़ौत मार्ग पर गांव मिडकाली के पास नए साल की अलसुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्त अपने गांव वापस लौट रहे थे। बुढ़ाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि बीती रात बागपत जनपद के गांव पुसार निवासी आशीष पुत्र सुभाष अपने दोस्त शामली जनपद के गांव झाल निवासी विवेक पुत्र राजेंद्र के साथ सुबह बाइक से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे के बाद वहां से गुजरते राहगीरों की सूचना पर बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। शवों का पंचनामा भरकर दोनों शव मोर्चरी भेज दिये गये थे।
इनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बागपत और शामली जनपदों से मृतकों के परिजन बुढ़ाना कोतवाली पहुंचे। हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की आयु 30 से 35 साल के बीच रही होगी। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। दोनों दोस्तों का उनके गांवों में गमगीन वातावरण में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि अभी हादसे की तहरीर नहीं आई है। ये दोनों दोस्त कहां गये थे और कहां से वापस लौट रहे थे, इस सम्बंध में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया गया है कि दोनों दोस्त नए साल का जश्न मनाने के लिए मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना आये थे। पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही अधिक जानकारी सामने आएगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फरार वाहन चालक की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।