मंगलवार को जिला मुख्यालय घेरने सड़कों पर उतरेंगे किसान

देशव्यापी आंदोलन के चलते भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत ने किया किसानों से प्रदर्शन में शामिल होने का आह्नान;

Update: 2025-01-05 10:30 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं और एमएसपी गारंटी कानून की अपनी मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन की कड़ी में जिला मुख्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन कर ऐलान कर दिया है। भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत की ओर से सात जनवरी को किसानों से जिला मुख्यालय का घेराव करने के लिए अपने अपने वाहनों के साथ सड़कों पर उतरने की अपील की है। इसके साथ ही भाकियू ने प्रयागराज महाकुंभ में किसान कंुभ के नाम से महापंचायत करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 14 जनवरी से 18 जनवरी तक किसानों से प्रयागराज पहुंचने की अपील की गई है।

भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत सिसौली किसान भवन में तय किया गया था कि किसानों की लम्बित चल रही मांगों और समस्याओं पर सरकारों को जगाने के लिए सात जनवरी को देशव्यापी आंदोलन किया जायेगा। इसी कड़ी में भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत की ओर से सभी प्रदेशों की कार्यकारिणी को इसके लिए तैयार रहने का संदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सिसौली किसान भवन में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किसानों की मांगों को लेकर सरकार को जगाने के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में सात जनवरी दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित सभी प्रदेशों के जिला मुख्यालयों पर किसान घेराव प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगे। इस दिन जिला मुख्यालयों पर देशभर के किसानों की लम्बित सभी मांगों को लेकर धरना-प्र्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

केन्द्रीय नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि भारतीय किसान यूनियन की सभी प्रदेशों की इकाई इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर तैयारी करें। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि मंगलवार को सभी गांवों से यूनियन कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीएम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसान एकजुटता के साथ अपने पदाधिकारियों के साथ इसमें शािमल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में भी किसानों की समस्याओं को उठाने के लिए किसान कुंभ महापंचायत का ऐलान किया है। इसमें 14 से 18 जनवरी तक किसानों से प्रयागराज पहुंचने की अपील की गई है। इन पांच दिनों में प्रयागराज में महापंचायत होगी और स्नान भी किया जायेगा। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत द्वारा किया जायेगा। इस महापंचायत का आयोजन महाकुंभ मेला क्षेत्र में गंगेश्वर थाने के सामने किया जायेगा। राकेश टिकैत ने सभी किसानों से प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे किसान महाकुंभ में पहुंचकर अपने अधिकारों की आवाज को बुलंद करने का आह्नान किया। 

Similar News