MUZAFFARNAGAR-भाकियू की आवाज पर किसानों ने किया मुख्यालय का घेराव
देशव्यापी आंदोलन की कड़ी में गांव देहात से शहर में उमड़े किसानों ने निकाला जुलूस, मांगों को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन;
मुजफ्फरनगर। गन्ना मूल्य का भुगतान, बिजली बिल, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के आह्नान पर मंगलवार को गांव देहात से किसानों का पूरा रैला भाकियू पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पर उमड़ पड़ा। किसानों ने गन्ने की फसल को साथ लेकर शहर में जुलूस निकाला और इसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए डीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया गया। यहां पर जिलाध्यक्ष के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिये गये। साथ ही किसान नेताओं ने भाजपा सरकारों पर किसानों के हितों और उनकी परेशानियों से मुंह मोड़ने तथा अनदेखा करने के आरोप लगाते हुए अनेक सवाल उठाये। भाकियू के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत भी धरने पर किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे। बाद में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
पूर्व घोषणा के अनुसार मंगलवार को गांव देहात का किसान भाकियू नेताओं के साथ जिला मुख्यालय की ओर कूच करता नजर आया। सवेरे भयंकर कोहरे और शीतलहर के बीच ही किसान अपने वाहनों पर सवार होकर शहर पहुंचे और यहां महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर उन्होंने अपनी आमद दर्ज कराई। यहां से सभी किसान जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में जुलूस के रूप में पैदल ही नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम दफ्तर पर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान यहां पर किसान नेताओं ने गन्ना मूल्य भुगतान, हिंडन और काली नदियों के दूषित जल से फैल रही बीमारी, सिंचाई विभाग का टेल तक पानी न देना, बिजली विभाग की तानाशाही, 41 दिन से किसान नेता डल्लेवाल की भूख हड़ताल, एमएसपी की कानूनी गारंटी, नई कृषि नीति आदि मुद्दों को लेकर भाजपा की यूपी और केन्द्रीय सरकार को पूरी तरह से निशाने पर रखा।
भाकियू के जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर सिसौली किसान भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात जनवरी को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह से ही किसान अपने वाहनों से जिला मुख्यालय का घेराव करने के लिए निकल पड़े थे। धरने को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश और देश की सरकारें किसानों के हितों और उनके दुख दर्द से कोई भी सरोकार नहीं रख रही हैं। किसानों के हितों को लेकर काम करने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जबकि किसानों को उनकी फसल का दाम भी सरकार दिलाने में विफल है।
आज पूरे देश का किसान समस्याओं का निदान नहीं होने के कारण सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। ये सरकार का फेलियर है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की खातिर भाकियू अपना आंदोलन और संघर्ष जारी रखेगी। किसानों की बात नहीं मानी गई तो किसान बेमियादी आंदोलन करने को भी विवश हो जायेगा। धरने के बाद भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। इसमें गन्ना मूल्य घोषित कराने, गन्ना मूल्य वृ(ि, गन्ने का अविलंब भुगतान, बिजली संबंधित समस्याएं, भूमि अधिग्रहण संबंधित समस्याएं, देश में नई कृषि नीतियों को लागू करने, जैसी समस्याओं को उठाते हुए सरकार से किसान हित में जल्द निर्णय करने की मांग की गई।
भोपा थाने में भाकियू का धरना, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा जहां मंगलवार को किसानों की समस्याओं को उठाते हुए जिला मुख्यालय पर घेराव प्रदर्शन किया गया, वहीं भाकियू नेताओं ने ही ग्रामीणों का बिना वजह उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए भोपा थाने का घेराव कर थाने में ही धरना जमा लिया। इसको लेकर हलचल मची रही। भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अनुज राठी, जिला सचिव बिट्टू प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों और यूनियन कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को भोपा थाने पर धरना दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनपद में पुलिस का रवैया किसानों के प्रति ठीक नहीं है। बेवजह लोगों को हिरासत में लेकर उत्पीड़न किया जाता है और झूठे मामलों में उनको फंसाया जा रहा है। इस दौरान किसान नेता अनुज राठी ने बताया कि भोपा क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उस पर थर्ड डिग्री का प्रयोग कर उत्पीड़न किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों के साथ भी अभद्रता की। इन मामलों के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर ही आज किसानों और ग्रामीणों के साथ भोपा थाने का घेराव किया गया। भोपा थाना प्रभारी ने किसान नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो धरने पर जमे रहे।