MUZAFFARNAGAR-आउटसोर्स सफाई कर्मी ने अपने नायक से की मारपीट

जज्बा दौड़ के आयोजन में सफाई कार्य को लेकर टोकने पर वार्ड 29 के सफाई नायक पर किया हमला, नायक ने दी थाने में तहरीर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी से की गई शिकायत, आरोपी आउटसोर्स कर्मचारी को काम से हटाने की होगी कार्यवाही

Update: 2024-08-11 10:09 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ओर से रविवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में समर्पित युवा समिति के द्वारा आयोजित की गई जज्बा-10 दौड़ के आयोजन में साफ सफाई के लिए अपने कर्मचारी को टोका टाकी करना एक सफाई नायक को भारी पड़ गया। आरोप है कि वार्ड 29 में आउटसोर्स सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करने वाले युवक ने अपने सफाई नायक से अभद्रता करते हुए उस पर हमला कर पिटाई कर डाली। इस मामले में पीड़ित सफाई नायक ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी और ईओ से भी इस मामले में शिकायत की गई है। आरोपी आउटसोर्स कर्मचारी को हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई है।

नगरपालिका परिषद् के वार्ड 29 सुजडू क्षेत्र के सफाई नायक दीपक कुमार रविवार को सवेरे से ही सरकूलर रोड और सुजडू चुंगी आदि क्षेत्र में विशेष तौर पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गये थे। क्योंकि रविवार को समर्पित युवा समिति के द्वारा जज्बा दौड़ का आयोजन प्रस्तावित था और इसी रूट से यह दौड़ होनी थी। आरोप है कि वार्ड 29 में कार्य करने वाले आउटसोर्स सफाई कर्मचारी आशीष कुमार को जब सफाई नायक ने क्षेत्र में सफाई कार्य करने के लिए टोका टाकी की तो आशीष ने अपने नायक के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी। इसका विरोध किया तो आउटसोर्स कर्मचारी ने सफाई नायक पर हमला करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें नायक के कपड़े भी फट गये और चोट भी आई।

दूसरे कर्मचारियों ने नायक दीपक कुमार को बचाया। इसके बाद सफाई नायक सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचा और आरोपी आउटसोर्स कर्मचारी आशीष के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। सफाई नायक ने पुलिस को बताया कि रविवार को सरकूलर रोड से सुजड़ू चुंगी की ओर जज्बा दौड़ का आयोजन होना प्रस्तावित था। इस कारण वो अपने क्षेत्र में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेशों के अनुरूप कर्मचारियों को लेकर सवेेरे से ही सफाई कार्य करा रहा था। आउटसोर्स कर्मचारी आशीष से भी कार्य को लेकर टोका टाकी की गई तो उसने गाली गलौच शुरू कर दी। अभद्रता करने से रोका गया तो वो मारपीट पर उतारू हो गया और उन पर हमला कर दिया। दूसरे कर्मचारियों ने उसको बचाया। सफाई नायक दीपक कुमार ने पुलिस को शिकायत में कहा कि उसने केवल कर्मचारी से इतना ही पूछा था कि उसने आज कहां और कितना काम किया है।

दूसरी ओर सफाई नायक ने इस मामले में पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार से भी शिकायत करते हुए आरोपी सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को सवेरे वार्ड 29 के सफाई नायक को जज्बा दौड़ के आयोजन को देखते हुए अपने क्षेत्र में सवेरे विशेष तौर पर सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया था। सफाई नायक ने शिकायत की है कि जब वो कर्मचारियों के साथ सफाई कार्य कराने में व्यस्त था तो आउटसोर्स कर्मचारी आशीष ने उस पर हमला करते हुए मारपीट की। इसमें उसको चोट भी आई है। यह प्रकरण गंभीर होने के कारण आउटसोर्स कर्मचारी की कार्यदायी फर्म के ठेकेदार को आरोपी कर्मचारी को हटाने के लिए मौखिक निर्देश दिये गये हैं। सोमवार को कार्यालय से इसके लिए लिखित आदेश जारी कराये जायेंगे। ऐसे कर्मचारियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जायेगी। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है। 

Similar News