MUZAFFARNAGAR-बुजुर्ग व्यापारियों के लिए सरकार से मांगी पेंशन योजना

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महासम्मेलन में मंत्री-सांसद के सामने उठाई गई समस्याएं

Update: 2024-09-22 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार कूकड़ा चौक के निकट, मधुर मिलन पैलेस में अपना वार्षिक प्रांतीय व्यापारी महासम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री और स्थानीय सांसद के सामने व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को उठाते हुए निराकरण की मांग की गई। बुजुर्ग व्यापारियों के लिए सरकार से पेंशन योजना शुरू करने की मांग भी उठी।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, चांदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेलवाल ;राष्ट्रीय महासचिव कानफैडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्सद्ध सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, नगर पालिका चेरयमैन मीनाक्षी स्वरूप आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. नेकीराम गर्ग को पुष्पांजलि अर्पित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने अध्यक्षता तथा संचालन प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह एवं नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।


प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोरा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रदीप भारद्वाज, प्रदेश मंत्री हर्षवर्धन जैन, प्रदेश अध्यक्ष महिला रश्मि गुप्ता एवं संगठन के संरक्षक प्रमुख उद्योगपति अंकुर गर्ग ने मंच के माध्यम से मंत्री और सांसद के समक्ष व्यापारियों की विभिन मांगे रखी, जिनमें मुख्य रूप से व्यापारियों ने मुख्य रूप से 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों के लिए तत्काल प्रभाव से पेंशन योजना लागू करना, व्यापारियों के स्टाक का बीमा सरकारी स्तर पर होना, जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कर सरलीकरण किया जाना, कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों के बराबर करना, व्यापारी की जीवन दुर्घटना बीमा राशि 10 लाख से बढ़कर 20 लाख करना, व्यापारियों को आयुष्मान योजना में शामिल किया जाना, मंडी समिति शुल्क पूर्णतया समाप्त किया जाना, व्यापारियों को प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस जारी होना और लखनऊ में व्यापार भवन बनाया जाना शामिल है। महासम्मेलन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री ओमकार अहलावत, जिलाध्यक्ष राम कुमार तायल, नगराध्यक्ष नरेंद्र मित्तल तथा प्रदेश संयुक्त संगठन मंत्री दीपक वर्मा, सतवीर वर्मा, तरणजीत सिंह, राजीव सिंघल, नवीन मित्तल, सुनील सैनी, बागेश अग्रवाल, शिवकुमार चौधरी, यशवीर सिंह राठी, संजय गुप्ता, चिराग गोयल, श्रवण गोयल, हरीश चौधरी, मनमोहन गोयल, हर्ष सिंघल, गंगा रस्तोगी, पवन अग्रवाल, ज्योति मोहन गोयल, सुनील तायल आदि सैंकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। 

Similar News