भाजपा के खिलाफ जनता लड़ रही चुनाव, इनकी विदाई तयः चन्द्रशेखर

आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष, कहा-विपक्ष ने कोई अच्छा काम नहीं किया, ये जीत जनता की जीत होगी, चन्द्रशेखर ने लगाया आरोप-आरएसएस और भाजपा संविधान और आरक्षण के दुश्मन, केवल धर्म के नाम पर जनता को ठगा;

Update: 2024-05-28 11:04 GMT

मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने मंगलवार को कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता सीधे चुनाव मैदान में उतरी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ जीत किसी गठबंधन की नहीं, बल्कि जनता की होगी। विपक्ष ने कोई अच्छा काम नहीं किया है, इसलिए जनता ने चुनाव सीधे लड़ा है। आरएसएस और भाजपा शुरू से ही देश के संविधान और आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ रहे हैं और ये लोग आरक्षण को खत्म करने की तैयारी में है। इसी से जनता के बीच विरोध है। केवल धर्म के नाम पर भाजपा ने देश की जनता को ठगा है, इस बार जनता ने इनके प्रोपेगंडा को नकारते हुए आम आदमी के मुद्दों को लेकर वोट किया है। चुनाव परिणाम चौंकने वाले होंगे।

आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी एकता मिशन के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेशी पर आये थे। पेशी के बाद मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के चुनाव के दौरान उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दायर कराया गया। कहा कि इस चुनाव में पहले दिन से ही डराने धमकाने की राजनीति की गई, जो नहीं डर पाये तो उनको पुलिस के सहारे दबाव में लेने का काम किया गया। बड़े अधिकारियों का दबाव था कि चन्द्रशेखर को चुनाव प्रचार नहीं करने देना है। कोरोना काल के दौरान यह चुनाव हुआ था। हमने अनुमति लेकर सभा की थी, तीन गाड़ियों से प्रचार के लिए आये थे। इसी सभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सत्ता के दबाव में काम करते हुए आचार संहिता उल्लंघन का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इसी को लेकर यहां कोर्ट में पेशी के लिए आये थे।


आजाद समाज पार्टी की जीत को लेकर हुए सवाल का जवाब देते हुए चन्द्रशेखर ने कहा कि बिजनौर जनपद की नगीना लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी नहीं कर सकता हूं, मैं अपने लोगों और जनता से मिल रहे प्यार के कारण यही कहना चाहता हूं कि एक लाख वोटों के अंतर से इस सीट पर हमारी जीत होगी। यही नहीं हम जहां पर भी लड़े वहां कार्यकर्ता ने हर सीट पर बेहतर कायम किया है। 2022 का चुनाव हारने के बाद हमने सम्मान की खातिर चुनाव की तैयारी की और तीन साल में जनता के बीच जाकर खूब मेहनत की है। दो अपै्रल जैसे झूठे मुकदमे लगाकर पुलिस प्रशासन और सरकार ने दलितों पर जुल्म किया है। हम उन मजलूमों की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की शुरूआत से ही मंशा संविधान के प्रति समर्थित नहीं रही है। आज जिस तरह से उन्होंने काम किये हैं और जिस तरह से देश में तानाशाही का दौर चल रहा है तो ऐसे में आरक्षण की व्यवस्था को लेकर एक अविश्वास जनता के मन में पैदा हुआ है और आरक्षण देश में खत्म ही समझिये। 69 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। चन्द्रशेखर ने आरोप लगाते हुए कहा कि 20 हजार पदों पर घोटाला किया है। जिसने इसमें चोरी की उस शिक्षा मंत्री को बचा दिया गया। इसमें 6800 नियुक्तियां गलती मानकर निकाली उन बच्चों को आज तक नौकरी नहीं मिली है। साफ है कि जनता के अधिकारों के साथ ये सरकार घोटाला कर रही है। इसी से जनता में अविश्वास पैदा हो रहा है। कई नेता संविधान बदलने की बात खुलेआम जनसभाओं में कह रहे हैं। साफ है कि ये लोग संविधान को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में हैं। इसका खामियाजा भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ रहा है।


चन्द्रशेखर ने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन नहीं, बल्कि जनता इनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और कानूनी व्यवस्था में खराबी और अर्थव्यवस्था में गिरावट बड़े मुद्दे हैं, इनको लेकर जनता में विरोध है और जहां भी जीतेगी जनता ही जीतेगी। विपक्ष ने बहुत अच्छा काम नहीं किया है, ऐसे में मैं नहीं कह सकता कि देश में विपक्षी जीत रहा है। ये जनता की ही जीत होगी। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने सातवां चरण का चुनाव होना बाकी है। अभी जीत और हार को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। चुनाव के बाद किसको समर्थन होगा, ये पार्टी ही निर्णय लेगी। बसपा ने सरकार बनाई तो हम उनके साथ भी जाने को तैयार हैं। जितना समर्थन जनता ने भाजपा को देना था, वो दे चुके हैं। ये लोग केवल धर्म के नाम पर ही वोट मांग सकते हैं, ये एक दो बार ही हो सकता है। जनता को इन लोगों ने भावनात्मक स्तर पर ठगा है और जनता ठगी गई है, लेकिन इस बार जनता जागरुक है। जनता महंगाई, बेरोजगारी पर जवाब मांग रही है और वोट दे रही है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रजत निठारिया, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

Similar News