दूसरे समुदाय के लोग छात्रा को घर से कार में जबरन डालकर ले गए
दूसरे समुदाय का युवक अपने साथियों के साथ घर में घुसा और छात्रा को कार में जबरन अगवा कर ले गया। इस मामले में दूसरे समुदाय के तीन लोगों पर परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मेरठ। मेरठ में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा छात्रा को जबरन घर से उठाकर कार में ले जाने के मामले को लेकर तनाव है। अपहरण की इस घटना को जबरन धर्मांतरण से जोडकर देखा जा रहा है।
हाल में शहर के थाना नौंचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर का मामला शांत नहीं हुआ कि थाना परतापुर में ही इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जिसमें दूसरे समुदाय का युवक अपने साथियों के साथ घर में घुसा और छात्रा को कार में जबरन अगवा कर ले गया। इस मामले में दूसरे समुदाय के तीन लोगों पर परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोगों में रोष है। हिंदू संगठनों ने थाना परतापुर में हंगामा करते हुए थानेदार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि अगर 72 घंटे में छात्रा बरामद नहीं हुई तो 73 वे घंटे में वे थाने में तंबू गाडकर धरना शुरू कर देंगे।
पुलिस के अनुसार शताब्दी नगर में घर में दो बहनें अकेली थीं। आरोप है कि काशी गांव निवासी उमर शताब्दी नगर में पहुंचा। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे। आरोप है कि उमर ने जबरन घर से एक छात्रा को उठाकर कार में ले गया है। छोटी बहन ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया। उन्होंने पहले बेटी को काफी तलाशा और फिर जानकारी परतापुर थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर उमर और उसके पिता कमर अहमद और मां नुसरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा को बरामद करने के लिए दो टीम लगी हुई है। सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय का कहना है कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई जगह पर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।