शातिर चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

बुढ़ाना पुलिस की चैकिंग में भागते समय हुआ आमना-सामना, एक बदमाश के दोनों पैर हुआ घायल, दो बदमाश फरार, चार जिलों में चोरी की पांच घटनाओं का खुलासा

Update: 2024-10-27 10:21 GMT

मुजफ्फरनगर। मोबाइल टावरों से बैटरी और अन्य कीमत उपकरणों को चोरी करने में लिप्त अंतर जनपदीय गिरोह के सदस्य चोरी किये गये माल को बेचने के लिए कारों में सवार होकर निकले ही थे कि पुलिस से आमना सामना हो गया। बुढ़ाना पुलिस ने इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो इनके द्वारा पुलिस पर गोलियां चला दी गईं। पुलिस ने बदमाशों को माकूल जवाब दिया। इसमें एक शातिर चोर के दोनों पांव में गोलियां लगी और वो गिर गया। पुलिस ने मौके पर घायल चोर के साथ ही तीन बदमाशों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी बदमाश फरार हो गये। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के पांच अभियोगों का अनावरण कर इनके कब्जे से अवैध शस्त्र, 46 मोबाइल टावर की बैटरी, 4,000 रूपये नगद व चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 कार भी बरामद की हैं।


सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम द्वारा मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के पांच मामलों का खुलासा करते हुए मोबाइल टावर से बैटरी और अन्य उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्रजनपदीय गिरोह के 03 शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हुआ है। सीओ बुढ़ाना ने बताया कि 26 अक्टूबर को विकास कुमार पुत्र परमाल सिंह निवासी ग्राम घरोण्डा जनपद करनाल हरियाणा द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित इण्डस भारती कम्पनी के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की गई है। घटना का अनावरण करने हेतु पुलिस टीमों का गठन कर चोरों की तलाश की जा रही थी।

इसी बीच रविवार को सुबह पुलिस टीम क्राउन पब्लिक स्कूल के सामने संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान 02 कार सवारों को रूकने का इशारा किया गया, परन्तु वो ग्राम विज्ञाना के रास्ते पर वाहनों को मोड भागने लगे। कुछ आगे जाकर कार रोककर उसमें से उतरे लोग पुलिस पर फायरिंग करते हुए ईंख के खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया तथा उसके अन्य साथी फरार हो गये। इनमें से 02 शातिर बदमाशों को कांबिग के दौरान गिरफ्तार किया तथा अन्य फरार 02 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। सीओ ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश फुरकान पुत्र यामीन निवासी ग्राम अकबरपुर सन्हेटी थाना कैराना, शामली घायल हुआ, उसको तत्काल ही उपचार दिलाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके साथी कामिल पुत्र यामीन निवासी ग्राम पठेड़ थाना कैराना, शामली और फुरकान पुत्र फारूक निवासी कैथवाली मस्जिद कस्बा व थाना बुढ़ाना भी गिरफ्तार किये गये, जबकि शातिर चोर मुसैय्यद पुत्र रकमुद्दीन और राशिद पुत्र अलीशेर निवासीगण ग्राम अकबरपुर सन्हेटी थाना कैराना, शामली फरार हो गये हैं।

सीओ ने बताया कि ये बदमाश एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जिसके द्वारा मोबाइल टावरों से बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने की घटना की जाती हैं। इनके द्वारा अलग-अलग राज्यों व जनपदों में मोबाइल टावरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। ये बदमाश दिन में मोबाइल टावरों की रेकी करने के बाद रात में मोबाइल टावरों से बैटरी व अन्य उपकरण चोरी कर उन्हे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता हैं। रविवार को भी ये बदमाश दो कारों में सवार होकर चोरी किये गये उपकरण बेचने के लिए जा रहे थे। इन बदमाशों ने हाल ही में सरूरपुर मेरठ, नानौता सहारनपुर, थानाभवन शामली और मुजफ्फरनगर के फुगाना तथा बुढ़ाना थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से चोरी की घटना की, जिनका खुलासा पुलिस ने किया है। फुरकान शातिर चोर है और उसके खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। इन बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम में उन निरीक्षक सन्दीप कुमार, ललित कुमार, सुमित कुमार और गोबिन्द के अलावा हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, संजय, सुनील, कांस्टेबल नकुल, मोहित कुमार, अनुज कुमार, अंकुर कुमार और राजवीर शामिल रहे। 

Similar News