MUZAFFARNAGAR-अस्पतालों में हो रही मौतों के खिलाफ किया प्रदर्शन

व्यापारियों, हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में झोलाछापा चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Update: 2024-08-28 11:39 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में विभिन्न स्थानों पर निजी अस्पतालों में हुई मरीजों की मौत को लेकर लगातार हंगामा जारी है। इन मामलों में झोलाछाप डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। इसी को लेकर आज व्यापारियों, हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए इन मौतों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की।


बुधवार को जनपद के विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रमुख लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा गया। इसमें कहा गया कि मुजफ्फरनगर जनपद में संचालित हॉस्पिटलांे मंे हो रही मौतों का संज्ञान लेते हुए अवैध संचालित हॉस्पिटल की मजिस्ट्रियल जांच कराकर इन झोलाछाप डॉक्टरों से लोगों की जान बचाने का काम किया जाये। कहा कि बिना डिग्री धारक झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किए जा रहे हैं और अधिकांश अनट्रेंड डॉक्टरों द्वारा गलत असपरेशन करके इन गर्भवती महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया जाता है और परिजन केवल हंगामा करके रह जाते हैं। इन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान दो-दो साल की एक्सपायर दवाइयां पाई गई, जो मरीज को दी जा रही थी।

कहा गया कि जनपद में कुछ ही दिनों में कई क्षेत्रों में कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। इन अवैध अस्पतालों पर कोई भी गंभीर कार्यवाही नहीं होने के कारण लोगों की जान खतरे में हैं और इनकी चांदी कट रही है। जनपद में बुढ़ाना क्षेत्र में अस्पताल में मौत, शाहपुर क्षेत्र में अस्पताल में मौत, मीरापुर क्षेत्र में अस्पताल में माँत, पुरकाजी क्षेत्र में अस्पताल में मौत, शहर क्षेत्र में अस्पताल में मौत, मोरना क्षेत्र में अस्पताल में मौत पर हाल ही में हंगामा हुआ है। लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ये लोग अपराधी हैं और इनके खिलाफ अपराधी की भांति ही कार्यवाही की मांग करते हुए कहा गया कि हाल ही में हुई कुछ मौतों को लेकर मजिस्ट्रियल जांच कराई जाये। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, नरेन्द्र पंवार उर्फ साधु, बिट्टू सिखेडा, बलविन्दर सिंह, डॉ. ओमपाल सिंह वर्मा, राकेश त्यागी, सुभाष चौहान सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

Similar News