अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी 124629 मतों से आगे हैं। भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को अभी तक 106650 मत मिले हैं। वहीं, बसपा के ठाकुर प्रसाद को 7522 मत मिले।अमेठी से स्मृति ईरानी 50 हजार वोटों से पीछे हो गई हैं। कांग्रेस के केएल शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।