शिवपाल के घर पकी राजभर, ओवैसी और आजाद की सियासी खिचडी
गठबंधन में किसको कितनी सीटें जाएंगी इस पर भी चर्चा हुई। बताया जाता है कि दल के आधार पर सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। खासकर प्रभाव वाले क्षेत्रों में उस दल के लिए सीट छोड़े जाने पर विचार-विमर्श हुआ है। ऐसे में सपा पर दबाव बनाने की भी कोशिश की जा रही है।
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियांे के बीच सपा के लिए एक बुरी खबर है। अखिलेश के चाचा प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव के आवास पर बुधवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बीच छोटे दलों का गठबंधन की खिचडी पकी।
बतायाग गया है कि बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी बातचीत करने को लेकर चर्चा हुई। प्रसपा मुखिया शिवपाल सपा से गठबंधन को लेकर लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक इस पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने के प्रयास में लगे ओमप्रकाश राजभर छोटे दलों से संपर्क बनाए हुए हैं। शिवपाल के घर पर बुधवार को ओवैसी, राजभर व चंद्रशेखर पहुंचे और करीब एक घंटे तक आपस में बातचीत कर अपने जैसे दलों से गठबंधन पर मंथन किया। गठबंधन में किसको कितनी सीटें जाएंगी इस पर भी चर्चा हुई। बताया जाता है कि दल के आधार पर सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। खासकर प्रभाव वाले क्षेत्रों में उस दल के लिए सीट छोड़े जाने पर विचार-विमर्श हुआ है। ऐसे में सपा पर दबाव बनाने की भी कोशिश की जा रही है।