MUZAFFARNAGAR-राजू अहलावत ने बिजली दफ्तर में भर दिया सूखा गन्ना

15 दिन से किसानों का ट्रांसफार्मर नहीं बदलने के कारण खेतों में सूखी फसल को लेकर मुख्यालय पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष, मुख्य अभियंता के कार्यालय का सैंकड़ों किसानों ने गन्ने और चेरी की सूखी फसल लेकर किया घेराव, चीफ को कार्यालय से निकालकर बाहर बैठाया

Update: 2024-05-20 08:14 GMT

मुजफ्फरनगर। भीषण के बीच किसानों को फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली अधिकारियों की धींगामुश्ती और लापरवाही के कारण उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। एक गांव में ट्यूबवैल का ट्रांसफार्मर बदलने की अर्जी को 15 दिनों से बिजली अधिकारियों ने लटकाये रखी, नतीजतन आसमान से बरस रही आग के कारण बिना पानी के खेतों में किसानों की गन्ने और चेरी की फसल सूखकर नष्ट हो गई। अपने खेत में फसलों को नष्ट होती देखकर किसानों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया। किसानों ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत को जब परेशानी बताई तो वो भी खूब नाराज हुए और खेतों से सूखी फसल की पूलियां लेकर गांव से मुख्यालय की ओर कूच कर दिया। भाजपा किसान मोर्चा नेता राजू अहलावत ने किसानों के साथ बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव करते हुए उनके ऑफिस में मेज तक सूखी गन्ने की सफल को भर दिया और किसानों ने नारेबाजी करते हुए वहीं पर धरना शुरू कर दिया। किसान चीफ साहब को भी कार्यालय से निकालकर बाहर ले आये और धरने पर ही बैठाकर बंधक बनाये रखा। घंटों तक चले हंगामे के बाद चीफ ने तत्काल ही किसानों के लिए नये विद्युत ट्रांसफार्मर कर प्रबंध कराया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।


खतौली क्षेत्र के गांव रायपुर नंगली में कई किसानों के खेत सिंचाई नहीं होने के कारण सूख गये हैं, जिस कारण भयंकर गर्मी के चलते खेतों में खड़ी गन्ने और चेरी की फसल भी सूखकर नष्ट होने लगी। किसानों की ट्यूबवैल को बिजली नहीं मिलने से यह सारी समस्या खड़ी हुई है। इस ट्यूबवैल पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने के लिए किसानों ने करीब एक पखवाड़े से अर्जी दे रखी थी, जिस पर बिजली विभाग के अधिकारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे थे, जबकि किसान जेई, एसडीओ और एक्सईएन खतौली से कई बार गुहार भी लगा चुके थे। पिछले करीब पांच छह दिनों से भीषण गर्मी के कारण खेतों में खड़ी फसल को बिना पानी के सूखते हुए देखकर किसानों में आक्रोश उत्पन्न होने लगा था।


इसी को लेकर सोमवार को गांव रायपुर नंगली के सैंकड़ों किसानों ने भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू अहलावत के नेतृत्व में सूखी फसल की पुलियों के साथ बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया। किसानों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर राजू अहलावत सोमवार को जानसठ रोड द्वारिका सिटी स्थित मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल के कार्यालय पर पहुंचे और किसानों ने नारेबाजी करते हुए सूखी फसलों की पूली उनके दफ्तर और मेज पर पलट दी। पूरे दफ्तर में गन्ने की सूखी फसल फैल जाने और किसानों के हंगामे के कारण अफरातफरी का आलम बन गया। इसके साथ ही राजू अहलावत के साथ किसानों ने मुख्य अभियंता पवन कुमार को भी कार्यालय में घेर लिया और कड़ी नाराजगी जताई। बाद में किसानों ने कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया और मुख्य अभियंता को भी कार्यालय से बाहर निकालकर अपने बीच नीचे बैठाते हुए बंधक बना लिया। राजू अहलावत ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक मुख्य अभियंता का कार्यालय भी नहीं चलने दिया जायेगा। इस चेतावनी का असर यह हुआ कि तत्काल ही किसानों के लिए नये विद्युत ट्रांसफार्मर का प्रबंध किया गया। इसके बाद हंगामा खत्म हुआ।


भाजपा नेता राजू अहलावत ने कहा कि करीब 15 दिन पहले गांव रायपुर नंगली के किसानों अमित और अनिल कुमार आदि ने उनकी ट्यूबवैल पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए अर्जी दी थी। नया ट्रांसफार्मर नहीं लगने के कारण किसानों की खेतों में खड़ी फसल सिंचाई के अभाव में सूख गई है। इस कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फसल खराब होने के कारण उनको आर्थिक क्षति की भी संभावना प्रबल हो गई। 15 दिन से किसान बिजली अधिकारियों के चक्कर लगाने को विवश हो रहे थे, लेकिन अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हैं। रविवार को किसानों ने उनको इसकी जानकारी दी तो एक्सईएन से बात की गई, जिन्होंने बताया था कि पत्रावली मुख्य अभियंता कार्यालय में लंबित होने के कारण ही काम नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इनको सबक सिखाने के लिए ही किसानों के साथ आज आवाज उठाई गई। किसानों को चीफ साहब ने आज ही नया विद्युत ट्रांसफार्मर जारी करा दिया है। राजू अहलावत ने कहा कि अधिकारी किसानों को कमजोर समझने की भूल न करें, किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में किसानों को हर सुविधा और व्यवस्था का लाभ दिलाने के लिए हम मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी सकारात्मक और संवेदनशील होकर मामलो को शासन की मंशा के अनुसार त्वरित स्तर पर निस्तारित करने का कार्य करें।

हाथों हाथ मिला ट्रांसफार्मर, चीफ ने एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरनगर। गांव रायपुर नंगली के किसानों के प्रकरण में अधिशासी अभियंता खतौली देवेन्द्र कुमार की भूमिका नकारात्मक रहने और किसानों को गुमराह करने के आरोप में मुख्य अभियंता पंवन कुमार अग्रवाल ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही किसानों को भी हाथों हाथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर स्वीकृत करते हुए प्रकरण का निस्तारण करा दिया गया।


पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर पवन अग्रवाल ने बताया कि गांव रायपुर नंगली के किसानों की ट्यूबवैल को सप्लाई देने वाला 25केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर करीब 15 दिन पहले चोरी हो गया था। किसानों ने पुलिस को भी शिकायत दर्ज कराई और विभाग में नये विद्युत ट्रांसफार्मर के लिए आवेदन किया था। चीफ का कहना है कि चोरी के मामले में विभागीय स्तर पर भी जांच होती है, जिसमें थोड़ा समय लगता है। इसके कुछ ज्यादा समय हो गया और एक्सईएन खतौली ने सोमवार को ही पत्रावली उनके कार्यालय को उपलब्ध कराई, जबकि किसानों को कह दिया कि मामला उनके कार्यालय में लंबित है। ऐसे में किसानों को भ्रमित करने और गलत जानकारी देने के आरोपों को लेकर एक्सईएन खतौली को नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। किसानों को नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्वीकृत करा दिया गया है। इसके अलावा जनपद में विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग पूरी तरह से सजग और सतर्क हैं। गर्मी में मौसम विभाग के रेड और ऑरेंज अलर्ट के बीच भी आपूर्ति सुचारू रखने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। 

Similar News