भाजपा के प्रति नाराजगी, चार जून का दिन सब साफ कर देगाः नरेश टिकैत

भाकियू अध्यक्ष बोले-हम जाम लगवाते नहीं, खुलवाने का काम करते हैं, हिंसा के हैं खिलाफ, पर पुलिस-प्रशासन बेइज्जती कराने पर तुल रहा है

Update: 2024-05-24 10:38 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने शुक्रवार को 14 साल पुराने मामले में सहारनपुर कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के मामले में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया के सहारे उनको बेइज्जत और बदनाम कराने का प्रयास किया गया, जो सही नहीं है। वो कोर्ट और कानून का सम्मान करते हैं, टकराव नहीं चाहते, लेकिन किसी भी सम्मानित व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि भाजपा का आज जनता के बीच ज्यादा विरोध नजर आ रहा है। चार जून की तारीख सभी कुछ साफ कर देगी। जमानत मिलने पर उन्होंने खुशी जताई।

कोर्ट में पेशी पर जाने के दौरान भाकियू मुखिया चौ. नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक कई स्थानों पर मीडिया से बातचीत कर अपनी बात जनता तक पहंुचाने का काम किया। उन्होंने वर्तमान में लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक सरगर्मी को लेकर उठे सवालों में भाजपा की स्थिति को लेकर कहा कि सियासी बिसात पर जीत-हार तो होती रहती है, लेकिन इस बार भाजपा का विरोध काफी है। लोगों में भाजपा के प्रति नाराजगी है। बाकी चार जून को परिणाम सभी के सामने आ जाएंगे। कोर्ट से वारंट के सवाल पर नरेश टिकैत ने कहा कि हमें प्रकरण की जानकारी भी नहीं, केस का पता भी नहीं है, न कोई नोटिस दिया और न ही किसी प्रकार की कोई जानकारी दी गई। केवल इतना पता चला है कि रोड जाम का मामला है, इसमें कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए पुलिस को कहा है कि गिरफ्तारी कर पेश किया जाये। हमें पुलिस ने कोर्ट के आदेश की भी कोई जानकारी नहीं दी है। हमें मीडिया और समाचार पत्रों से ही इस केस और कोर्ट ओदश की जानकारी मिली है। ऐसा कोई भी आदेश सामाजिक जीवन में सम्मानित किसी भी व्यक्ति के लिए एक तौहीन है।

उन्होंने कहा कि आज हम कोर्ट के आदेश के सम्मान में स्वेच्छा से ही अपनी पेशी देने के लिए घर से निकले हैं। आज जो भी हमारे साथ आया है, उनकी हमारे परिवार से अटूट आस्था होगी। हम हिंसा के पक्षधर नहीं रहे हैं और कभी भी जाम लगाने का पक्ष नहीं लिया है, हमने हमेशा ही जाम खुलवाने का काम किया है। हम पुलिस प्रशासन से किसी भी तरह का कोई टकराव नहीं चाहते हैं। पुलिस को हम मौका ही नहीं देना चाहते हैं। हम कानून का सम्मान करने वाले लोग हैं, लेकिन प्रशासन, पुलिस और न्यायिक सिस्टम को भी सोचना चाहिए कि सार्वजनिक जीवन में सम्मानित पद पर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले किसी भी व्यक्ति की सार्वजनिक बेइज्जती जैसे कदम उठाने से बचे, किसी के भी सम्मान के प्रति मीडिया में प्रचार करा देना गलत है।

नाराज राकेश टिकैत बोले-भाजपा को हराने वाले प्रत्याशी को वोट न करें

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर कोर्ट के द्वारा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत के गिरफ्तारी वारंट जारी होने को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो बयान एक दिन पहले राकेश टिकैत ने सोशल साइट फेसबुक पर जारी किया था। इसमें वो कह रहे हैं कि दो चरणों के शेष लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट न की जाये। इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव से पहले आया उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो लोकसभा चुनाव में अराजनैतिक भूमिका का पालन करने की बात कह रहे हैं। इन दोनों वीडियो को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Full View

राकेश टिकैत द्वारा गुरूवार को जारी वीडियो संदेश में कहा गया है कि अभी देश में दो चरणों के लोकसभा चुनाव रह रहे हैं। ऐसे में संयुक्त मोर्चा के लोगों का साफ कहना है कि भाजपा प्रत्याशियों को हराने वाले कैंडिडेट को वोट किया जाये। ये भाजपा की नहीं पूंजीवादियों के गैंग की सरकार है। इसी गैंग ने देश में कब्जा किया हुआ है और यही गैंग चुनाव लड़ रहा है। ये चुनाव सीधे भारत की जनता और एक गैंग के बीच का चुनाव है। जनता और सरकार के बीच का चुनाव है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा किसी व्यक्ति विशेष से कोई मामला नहीं है, पूरे देश में भाजपा को हराने वाले प्रत्याशी को वोट करने की मुहिम एसकेएम चला रहा है। हम आज भी राजनीतिक है। नोटा न दबाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बटन को दबाने से सरकार को लाभ मिलता है, हताश होने की जरूरत नहीं है। केन्द्र में किसी भी पार्टी की सरकार बने, हम अपने मुद्दों पर, मांग पर कायम रहेंगे। जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। अंत में जीत जनता की ही होगी। 

Similar News