रोहाना टोल पर कब्जा कर फ्री कराया, अफसर पहुंचे

सहारनपुर के पत्रकारों के साथ हुए झगड़े के बाद कई संगठनों ने धरने को दिया समर्थन

Update: 2024-06-02 11:12 GMT

मुजफ्फरनगर। रोहाना टाल पर पिछले दिनों टोल कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुए विवाद के बाद रविवार को पूर्व घोषणा के तहत सहारनपुर से आये पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने रोहाना खुर्द टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना दिया और टोल को फ्री करा दिया। टोल पर कब्जे की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सीओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया।

बता दें कि पिछले दिना रोहाना टोल से गुजरने के दौरान टोल शुल्क को लेकर कुछ पत्रकारों और टोल कर्मियों के बीच विवाद हो गया था। यहां पर पत्रकारों के साथ टोल कर्मियों के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार के कारण अनेक संगठनों ने भी रोष जताया था। रविवार को संयुक्त प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। जिसके तहत सहारनपुर के पत्रकारों के समर्थन में भाकियू तोमर और दूसरे संगठनों के नेताओं ने टोल प्लाजा रोहाना पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। पहले एक लाइन को कब्जाया गया और फिर सभी लाइनों को टोल फ्री कर दिया गया। किसान नेता मांगेराम त्यागी भी धरने पर पहुंचे और पत्रकारों के साथ अभद्रता पर रोष जताया तथा टोल कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ सिटी ब्योम बिन्दल भी मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से वार्ता कर उनको समझाने का प्रयास किया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। 

Similar News