हाथरस में अब छह साल की बच्ची से रेप और मौत पर बवाल
बच्ची मां की मौत के बाद अपनी मौसी के पास रहती थी। आरोप है कि उसके मौसेरे भाई ने ही उसके साथ रेप किया।
हाथरस। हाथरस कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि हाथरस में ही एक ओर छह साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद मौत हो होने से बवाल हो गया। बच्ची मां की मौत के बाद अपनी मौसी के पास रहती थी। आरोप है कि उसके मौसेरे भाई ने ही उसके साथ रेप किया। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल काॅलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। शव यहां आया तो गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मामले में कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हाथरस के थाना सादाबाद के मई चैकी क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक व्यक्ति की पत्नी का जनवरी में निधन हो गया था। करीब तीन माह पहले इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी उसकी साली उसके मासूम बच्चों को अपने साथ ले गईी। गत 17 सितंबर को छह साल की मासूम मौसी के घर पर शौचालय में खून से लथपथ गंभीर हालत में पड़ी मिली। बच्चों ने उसे देखकर शोर मचाया तो ग्रामीण पहुंचे और बच्ची को शौचालय से निकाला व चाइल्ड लाइन की देखरेख में अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। गंभीर अवस्था में उसे दिल्ली भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम के पिता की तहरीर पर अलीगढ़ में मौसी और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता ने अपनी बड़ी लड़की को वापस लाने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने गलत लड़के को गिरफ्तार किया है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। असली आरोपी अभी बाहर है। जब तक सही आरोपी नहीं पकड़ा जाएगा और इगलास कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वे बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लड़की के पिता ने इगलास के एसओ पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। मामले में सादाबाद के डीएसपी ब्रम्हम सिंह ने कहा कि लड़की की मां की मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपनी मौसी के साथ रहती थी। मौसी के लड़के ने घटना को अंजाम दिया है। इगलास के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।