सफाई नायकों ने पालिका से मांगा ओवरटाइम और रोजाना एक लीटर पेट्रोल

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को सौंपा ज्ञापन, कहा-वार्डों में अपमानित हो रहे सफाई कर्मचारी, 20 समस्याओं को पूरा करने की मांग

Update: 2024-08-28 11:32 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को उठाते हुए सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारियों के नेतृत्व में सफाई नायकों ने बुधवार को पालिका में प्रदर्शन के उपरांत ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को एक 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने आये दिन वार्डों में लोगों के द्वारा सफाई कर्मचारियों को अपमानित करने की घटनाओं पर रोष जताने के साथ ही अवकाश के दिनों में काम करने पर ओवरटाइम और प्रतिदिन एक लीटर पेट्रोल दिये जाने की मांग भी की। ठंडी-गरम वर्दी, संघ कार्यकारिणी का चुनाव, रिटायर्ड कर्मियों के आश्रितों को आउटसोर्स नौकरी सहित अन्य मांग भी की गई। ईओ ने पालिका स्तरीय मांगों पर जल्द निर्णय लेने का भरोसा सफाई कर्मियों को दिया है।


सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश उटवाल के नेतृत्व में पालिका प्रांगण में एकत्र हुए सफाई नायकों ने सफाई कर्मचारियों का शोषण होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाजूद जुलूस के रूप में सभी ईओ आवास पहुंचे और अपना 20 सूत्री मांग पत्र ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को दिया। इस दौरान सफाई नायकों ने आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लगातार कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है और वार्डों में सफाई कार्य के दौरान कुछ असभ्य लोगों के ,ारा भी कर्मचारियों के साथ मारपीट और अपमानित करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पालिका के अफसर कर्मचारियों का साथ न देकर मामला दबाने का दबाव बनाते हैं। ज्ञापन में समस्याओं के समाधान के प्रति भी सकारात्मक नजरिया न रखने पर नाराजगी जताई गई। ज्ञापन में कहा गया कि सफाई कर्मियों को अभी तक भी ठंडी और गरम वर्दी का भुगतान नहीं किया गया है।


यह भुगतान नगद करने की मांग करने के साथ ही संविदा कर्मियों की मौत होने और रिटायर्ड कर्मियों के आश्रितों को आउटसोर्स पर भर्ती करने, रिटायर्ड कर्मियों के देयकों का भुगतान पालिका कर्मियों की भांति तत्काल व्यवस्था में करने, मेडिकल बिलों का लम्बित भुगतान जारी कराने, सीमा विस्तार के बाद करीब पांच लाख की आबादी वाली पालिका में सफाई कार्य के लिए शासनादेश के अनुसार व्यवस्था लागू कर करीब 500 सफाई कर्मियों की भर्ती पूरी कराने, अवकाश के दिनों में त्यौहार और वीआईपी ड्यूटी के नाम पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को ओवरटाइम और सफाई नायक को प्रतिदिन एक लीटर पेट्रोल देने की व्यवस्था लागू करने, वार्डों में पक्के हाजिरी स्थल बनाने, रेहडों और सफाई उपकरणों का वितरण कराने, हर तीसरे महीने सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने, सफाई कर्मियों की बस्ती में पालिका की खाली भूमि पर बारात घर निर्माण, मृत स्थाई सफाई कर्मियों के आश्रितों को नौकरी, संघ कार्यकारिणी का चुनाव और सफाई कर्मियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की है। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। इस सम्बंध में चेयरपर्सन को अवगत कराये जाने के साथ ही विभागीय स्तर पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की जायेगी। पालिका स्तर से जो संभव है, वो कार्य अविलम्ब कराने पर विचार करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेश उटवाल, मदनलाल, के अलावा सफाई नायक दिलनवाज, सूरज, बिल्लू, प्रवीण कुमार, राजकुमार, दीपक गहलोत, शब्बन, अर्जुन टांक, सुनील, रोहित, दर्शन, अंकुर, नन्द किशोर, दीपक झा, अशोक कुमार, शिवा, अक्षय, वीरेन्द्र सिंह और आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने के बजाये किया गया मजाक!

मुजफ्फरनगर। सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश उटवाल ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि कांवड़ यात्रा और अन्य आयोजनों पर सफाई व्यवस्था के लिए बेहतर कार्य करने वाले सफाई नायकों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, लेकिन इस प्रशस्ति पत्र पर न तो चेयरपर्सन के हस्ताक्षर हैं और न ही ईओ के साइन किये गये हैं। बिना हस्ताक्षर के प्रशस्ति पत्र देकर कर्मचारियों के साथ मजाक किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि कर्मचारियों ने दिन रात कांवड़ के समय में कड़ी मेहनत के साथ काम किया है। 

Similar News