MUZAFFARNAGAR-ब्रेक फेल होने पर पलटी स्कूली वैन, 10 बच्चे घायल
पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में लेकर वाहन किया जब्त, 18 बच्चे थे स्कूली वैन में सवार, परिवारों में मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील के गांव फुगाना के स्टार इंटरनेशनल स्कूल की वैन गांव खरड़ मार्ग पर अचानक ही ब्रेक फेल होने के कारण एक कार से टकराकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार 18 बच्चों में से 10 बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और वैन को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली घायलों को बुढ़ाना व गंभीर घायल बच्चों को शामली के निजी अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वैन चालक प्रतिदिन मोहम्मदपुर राय सिंह व खरड़ सहित अन्य गांवों के 18 बच्चों को लेकर स्कूल से लाने ले जाने का काम करता है। इस हादसे के बाद परिजनों में भी हड़कंप मच गया।
थाना फुगाना क्षेत्र के खरड़ मोड पर स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की स्कूली वैन ब्रेक फेल होने से पलट गई। हादसे में बस सवार दस बच्चों को चोट आई है। वैन व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि खेड़ा मस्तान निवासी कपिल फुगाना के स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की वैन का चलाता है। वह शुक्रवार सुबह गढ़ी, खरड़ और मोहम्मदपुर राय सिंह निवासी 18 बच्चों को वैन में लेकर स्कूल जा रहा था। खरड़ मोड पर अचानक वैन के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने ब्रेक लगाने के प्रयास किये तो इसी बीच ब्रेक जाम हो गए, तब वैन सामने से आ रही एक कार से टकरा कर सड़क के बीच ही पलट गई।
हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई। लोगों ने दौड़कर बच्चों को वैन से बाहर निकाला। इस हादसे में दस बच्चों को चोट आई। सीओ फुगाना एसपी उपाध्याय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को भी हादसे की सूचना दी गई। हादसे में सुरक्षित बचे आठ बच्चों को उनके परिजन ले गए। अन्य बच्चों को शामली और बुढ़ाना उपचार के लिए ले जाया गया है। सीओ ने बताया कि चालक को वैन सहित हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की तैयारी है। गनीमत रही कि सामने से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।