अटल आवासीय विद्यालय में द्वितीय शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ

श्रमिकों के बच्चों ने मंचीय प्रस्तुतियों से साबित की अपनी प्रतिभा, सभी का मन मोहा, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Update: 2024-09-12 10:50 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रम विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण, बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम नंगला बुजुर्ग तहसील जानसठ के द्वितीय शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण उक्त विद्यालय में किया गया।

तत्क्रम में अटल आवासीय विद्यालय ग्राम नंगला बुजुर्ग, तहसील जानसठ में आयोजित मण्डलीय कार्यक्रम के शुभारम्भ दिवस में छात्र/छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत, कविता पाठ, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सहारनपुर मण्डल के विभिन्न जन प्रतिनिधियों एवं अतिथिगणों वन्दना वर्मा सदस्य विधान परिषद मण्डल सहारनपुर यथा वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, तेजेन्द्र निर्वाल भाजपा जिलाध्यक्ष शामली, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, उप श्रमायुक्त सहारनपुर वन्दना गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह, सहायक श्रमायुक्त शामली अंचला पाण्डे, सहायक श्रमायुक्त सहारनपुर अभिषेक सिंह, ज्योति मखीजा प्रधानाचार्या अटल आवासीय विद्यालय मुजफ्फरनगर, श्रम विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं के साथ उपस्थित समस्त अभिभावकगणों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


कार्यक्रम में तेजेन्द्र निर्वाल जिलाध्यक्ष शामली, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, वीरपाल निर्वाल द्वारा अटल आवासीय विद्यालय मुजफ्फरनगर को मण्डल में संचालित होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताते हुये श्रमिकों के हितार्थ इस योजना को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छी पहल बताया गया। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगणों, अभिभावकगणों एवं उपस्थित छात्र/छात्राओं का अभिवादन करते हुये बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा एव सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई साथ ही कार्यक्रम में, अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। अन्त में ज्योति मखीजा प्रधानाचार्या अटल आवासीय विद्यालय द्वारा सभी जनप्रतिनिधों, अतिथिगणों, अधिकारीगणों/कर्मचारीगणों एवं छात्र/छात्राओं के साथ उपस्थित अभिभावकगणों का अभिनन्दन करते हुये सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Similar News