नवम्बर में सेकंड सेटरडे का अवकाश हुआ निरस्त

एक नवम्बर का दीपावली अवकाश दिये जाने के कारण शासन ने लिया फैसला, डीएम ने जारी किये आदेश

Update: 2024-10-31 09:00 GMT

मुजफ्फरनगर। दीपावली पर्व पर दो दिन का अवकाश घोषित करने के साथ ही प्रदेश शासन ने नवम्बर माह में सेकंड सेटरडे के परम्परागत अवकाश को निरस्त कर दिया है। इसके लिए शासन से निर्देश मिलने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नवम्बर माह में सेकंड सेटरडे के निर्धारित अवकास के निरस्त होने के आदेश जारी कर दिये हैं।

दीपावली के अवसर पर इस बार दो दिन का त्यौहार होने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने दो दिन का ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ऐसे में प्रदेश शासन ने एक दिन का अतिरिक्त अवकाश होने के दृष्टिगत नवम्बर माह के सेकंड सेटरडे का निर्धारित अवकाश निरस्त करने की सूचना जारी की है। इसके सम्बंध में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आदेश जारी कर दिये हैं। डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ से 30 अक्टूबर को जारी हुए आदेश के अन्तर्गत दीपावली के अवसर पर 01.11.2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसी के दृष्टिगत शासन द्वारा आदेश दिये गये हैं कि नवम्बर माह में 09 नवम्बर 2024 को आ रहे सेकंड सेटरडे को निर्धारित अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि इस दिन जनपद में शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे तथा शनिवार का अवकाश निरस्त माना जायेगा। उन्होंने सभी से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। 

Similar News