सीमा कुशवाहा लड़ेंगी हाथरस की बेटी का केस

सीमा हाथरस कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उसके परिवार से मिलने के लिए उसके गांव जा रही थी लेकिन उनको जिला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर अपर जिलाधिकारी से हुई तीखी बहस सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।

Update: 2020-10-02 09:36 GMT

हाथरस। निर्भया कांड के दोषियों को मौत की सजा दिलाने वाली इटावा की अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने हाथरस की पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए बिना पैसा लिए मुकदमा लडने का ऐलान किया है।

बताया गया है कि सीमा हाथरस कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उसके परिवार से मिलने के लिए उसके गांव जा रही थी लेकिन उनको जिला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर अपर जिलाधिकारी से हुई तीखी बहस सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। उन्होने पत्रकारों को बताया कि वह हाथरस दुष्कर्म कांड मामले की पीड़िता का मुकदमा लड़ेंगी। इसके लिए वह कोई भी फीस नहीं लेंगी। उन्होने कहा पीड़िता का परिवार भी चाहता है कि मैं उनकी वकील के तौर पर इस केस को लड़ूं। उन्होेने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें परिवार से मिलने नहीं दे रहा है। 

Similar News