बोपाड़ा के पीड़ितों को लेकर एसएसपी अभिषेक से मिले शिवसैनिक

शिकायत कर लगाया आरोप, पीड़ित पक्ष के युवकों का 151 में चालान करने के बाद भी घर में घुसकर डरा और धमका रहे दरोगा जी

Update: 2024-08-21 10:51 GMT

मुजफ्फरनगर। शिवसेना नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गांव बोपाड़ा के एक पीड़ित परिवार के लोगों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से मिला और आरोप लगाया कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दूसरे समुदाय के युवकों ने एक युवक को पीटा, पुलिस से शिकायत की तो पीड़ित पक्ष पर ही कार्यवाही की गयी और अब दरोगा जी घर में घुसकर सामान खिंड़ाते हुए डरा और धमका रहे हैं।

शिवसेना के जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि ग्राम बोपड़ा में काफी समय से विशेष समुदाय के लड़के ग्रुप बनाकर चौराहे पर खड़े रहते हैं एवं आने जाने वाली हिंदू बहन बेटियों पर अश्लील कमेंट कर छेड़छाड़ करते हैं, जिसका हिंदू समुदाय के कुछ लड़कों द्वारा विरोध किया जाता रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में आपस में कई बार तू-तू, मैं - मैं भी हो चुकी है, जिसको रंजिशन रखते हुए विशेष समुदाय के लड़कों ने बीती 10 अगस्त को लगभग रात्रि 8ः00 बजे साजिश के तहत हमला किया। आरोप है कि आशीष नामक युवक अपने घर से काम के लिए जा रहा था, तब गांव के विशेष समुदाय के लड़कों द्वारा प्लानिंग के साथ रोक कर गाली गलौज करते हुए आशीष के साथ मारपीट कर दी, मार पिटाई की सूचना मिलने पर आशीष के परिवारजन भी मौके पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों में कहांसुनी हुई।


उसके उपरांत दोनों पक्ष मंसूरपुर थाने पहुंच गए, मगर पुलिस से सेटिंग कराकर हमलावर दुसरे समुदाय के आरोपियों पर कार्यवाही के बजाये पुलिस ने आशीष पक्ष के लोगों पर ही कार्यवाही कर दी और धारा 151 में चालान कटवा दिया। पीड़ित पक्ष ने अपने दो बच्चों की 151 में जमानत भी करवा ली। शिवसेना जिलाध्यक्ष का आरोप है कि अब भी दरोगा जी पीड़ित पक्ष को ही डरा रहे हैं। घर में घुसकर उनको धमकाया जा रहा है कि धारा बढ़ा कर जेल भेज दिया जायेगा। शिवसैनिकों ने पीड़ित परिवार के लिए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए खतौली सीओ को जांच सौंपी जाये। इस दौरान क्रांति सेना जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, रूपराम कश्यप, टीकम सिंह, रेखा देवी, बालीदेवी, विकास कश्यप, रिशिपाल, बलराज कश्यप, पिंकू कश्यप, नरेश कुमार, आशीष और सचिन आदि आदि मौजूद रहे। 

Similar News