भाभी का ननद से हुआ झगड़ा, परिजनों को बुलाकर करा दी पिटाई

ससुर ने पुत्रवधु व उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, गंभीर धाराओं में पांच आरोपी नामजद

Update: 2024-05-26 10:42 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रेम विवाह रचाने वाली पुत्रवधु पर उससे ससुर ने अपनी ननद के साथ कहासुनी होने पर परिजनों को बुलाकर हमला कराते हुए गंभीर रूप से चोटिल करने के आरोप लगाये हैं। ससुर ने पुत्रवधु और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर गंभीर धाराओं में पुत्रवधु सहित उसके माता पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

ककरौली निवासी शकील पुत्र हफीज ने थाना ककरौली में तहरीर देते हुए पुलिस से शिकायत की है कि उसके पुत्र सालिम उर्फ सलीम ने करीब दो माह पूर्व मौहल्ले में ही रहने वाली सलीम की पुत्री सानिया के साथ अपनी मर्जी से शादी की। यह शादी बिना किसी लेनदेन के हुई। आरोप है कि सानिया, उसकी माता सितारा और पिता सलीम पुत्र रशीद झगड़ालू तथा बदतमीज किस्म के हैं। उनका उठना बैठना भी मौहल्ले के ही कौशर पुत्र बाबू के पास है, जोकि खुद एक आपराधिक छवि का व्यक्ति है और उसके खिलाफ संगीन जुर्म में कई मुकदमे दर्ज हैं।

शकील का आरोप है कि उसके समधी सलीम ने अपनी तीन बेटियों की शादी भी गैर बिरादरी में कर रखी है और बेटियों के सहारे अपने रिश्तेदारों को परेशान कर उनसे धन ऐंठता रहता है। शादी के बाद सानिया ने भी उनके घर आने के बाद परिवार के साथ अभद्रता शुरू कर दी। 21 अपै्रल को जब वो काम से बाहर था तो सानिया ने उसकी बेटी सबीना के साथ गाली गलौच शुरू कर दी थी। विरोध किया तो सानिया ने मौहल्ले में रह रहे अपने पिता सलीम, मां सितारा, भाई नसीम और कौशर को उनके घर बुला लिया तथा सभी ने उसकी बेटी पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। इसमें सबीना के दांत टूट गये और चोट पहुंची। शोर शराबा होने पर नानू पुत्र बाबू सहित अन्य लोगों ने सबीना को बचाया। इस हमले की शिकायत लेकर सबीना की मां रूखसाना थाना ककरौली पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद अब जाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 325, 452, 504 और 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खेत से पेड़ काटने को लेकर विवाद में किसान की पिटाई

मुजफ्फरनगर। मन्सूरपुर क्षेत्र में अपने खेतों की मेंढ पर खड़े पेड़ों को कटवाने को लेकर हुए विवाद में किसान पर हमला कर उसको घायल कर दिया गया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन पिता पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के गांव जौहरा इस्लामाबाद निवासी दिनेश पुत्र हरीराम ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 मई को वो अपने खेत की मेंढ पर खड़े पोपुलर के पेड़ कटवा रहा था। उसके खेत की मेंढ रोशनलाल पुत्र शोभाराम के खेत से मिलती हुई है। आरोप है कि पेड़ कटवाने के दौरान रोशनलाल अपने दो पुत्रों विवेक और सन्नी के साथ हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके पास और और पेड़ कटवाने को लेकर अभद्रता करने लगा। दिनेश ने जब कहा कि ये पेड़ उसके लगाये गये हैं और वो अपने पेड़ कटवा रहा है, तो तीनों पिता पुत्रों ने दिनेश पर हमला कर उसकी पिटाई कर डाली। शोरगुल होने पर दूसरे किसान व ग्रामीण मौके पर आ गये, तो हमलावर धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने रोशनलाल और उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 352, 504 और 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Similar News