सोनू सूद करेंगे काशी के नाविक परिवारों की मदद
लॉकडाउन के समय से नाविक व उनके परिवार रोजी राटी के लिए परेशान हैं।
वाराणसी। लॉकडाउन के चलते अपने कायों से राॅबिन हुड बने सोनू सूद अब काशी के नाविक परिवारों की मदद करेंगे। मार्च में अचानक शुरू हुए लॉकडाउन के समय से नाविक व उनके परिवार रोजी राटी के लिए परेशान हैं। पर्यटकों के ना आने से उनकी कमाई ठप्प है। इससे नाविकों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो गई। अब सोनू सूद ने इनकी मदद के लिए हाथ आगे बढाया है। उनका कहना है कि किसी भी नाविक को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।
वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।आज मदद पहुँच जाएगी 🙏🇮🇳 https://t.co/yKzaw6vdcx
— sonu sood (@SonuSood) September 1, 2020