सियासी अखाड़े में उतरी सुम्बुल बोलीं-शिक्षा और भाईचारा हमारी प्राथमिकता
बसपा के शाहनजर ने कहा-क्षेत्रीय जनता को मान-सम्मान ही उनका मकसद, शिक्षा-रोजगार के लिए होगा काम
मुजफ्फरनगर। एक बड़े राजनीतिक और उद्यमी घराने की बहू के रूप में पहली बार घर की दहलीज को पार कर सियासी अखाड़े में उतरी मीरापुर सीट से सपा की प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने कहा कि इस चुनाव में उतरने का उनका उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में उनके परिवार की राजनीतिक छवि का उनको पूरा लाभ मिलेगा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों के कारण भी जनता से उनको भरपूर समर्थन मिलेगा। वो जनता के भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए वो बड़ा काम करेंगी और बालिका विद्यालय स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का वो आभार व्यक्त करती हैं कि उनको विश्वास के साथ जनता के बीच लाया गया है। वो क्षेत्र की जनता के बीच पहले भी कई बार गई हैं। वो क्षेत्र में सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य करेंगी साथ ही क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनके सुख औ दुख को बांटते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए काम किया जायेगा। उनको पूरा भरोसा है कि यह चुनाव जनता पूर्व की भांति उनके परिवार को दिये गये भरोसे और समर्थन के रूप में आशीर्वाद देकर जिताने का काम करेगी।
दूसरी ओर बसपा के प्रत्याशी शाहनजर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि बसपा के साथ सर्वसमाज पूरी तरह से मजबूती के साथ खड़ा है और उनके समर्थन से ही इस सीट पर उपचुनाव में बसपा जीत की ओर बढ़ रही है। हमारी पार्टी की मुखिया मायावती सर्वसमाज की नेता हैं, उनकी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हम काफी दिनों से जनता के बीच हैं। हमारे पक्ष में लोहा-लाट समर्थन सर्वसमाज का मिल रहा है। शाहनजर ने कहा कि मीरापुर सीट का आम जन अब किसी के भी बहकावे में नहीं आयेगा, हम मिल जुलकर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की रणनीति मजबूती से चुनाव लड़ने की है और मीरापुर जीतने के साथ ही 2027 में हमारी ही पार्टी सरकार बनाने जा रही है। हमारा गठबंधन किसी राजनीतिक स्तर पर नहीं है, बल्कि बसपा ने सामाजिक गठजोड़ पर ज्यादा ध्यान दिया है और इस चुनाव में भी हमारा गठबंधना सर्वसमाज के लोगों के साथ है। इस चुनाव में मेरा मुद्दा क्षेत्र की जनता को मान सम्मान देना है, क्योंकि अभी तक जितने भी लोग वहां से चुनाव जीते, वो जनता को ठगकर चले गये। शिक्षा और रोजगार भी हमारा मुद्दा है, गरीबों को आवास का लाभ और सड़कों की बेहतर व्यवस्था हम कराने का काम करेंगे। मीरापुर में बसपा के मुकाबले पर उन्होंने कहा कि अभी किसी से उनका कोई मुकाबला नहीं है, अभी सभी प्रत्याशी भी सामने नहीं आ पाये हैं। जब प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे, तब मुकाबले की बात होगी।