MUZAFFARNAGAR-पालिका के 149 निर्माण कार्यों के टैण्डर निरस्त

ठेेकेदार प्रकरण में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप के साथ डीएम उमेश मिश्रा से मिले पालिका सभासद, ज्ञापन देकर की जांच कराने की मांग;

Update: 2025-01-24 09:09 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर टैण्डरों में पूल और डीएम से हुई शिकायत में शुक्रवार को भारी गरमाहट नजर आई। पालिका के सभासदों ने एकजुटता दिखाते हुए इसे पालिका को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए जहां डीएम से मिलकर ठेकेदार प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही 23 जनवरी के 74 कार्यों के टैण्डरों को निरस्त करने की मांग की, वहीं सभासदों की मांग के साथ ही पालिका के निर्माण विभाग के 149 प्रस्तावित कार्यों के टैण्डर निरस्त कर दिये गये।

नगरपालिका परिषद् के सभासद शुक्रवार को ठेकेदारों के द्वारा कुछ सभासदों पर लगाये गये आरोपों को लेकर लामबंद नजर आये। 40 से ज्यादा सभासद वरिष्ठ भाजपा नेता और चेयरमैन पति गौरव स्वरूप के साथ कलेक्ट्रेट पहंुचे और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात करते हुए उनको एक ज्ञापन सौंपा। इसमें पालिका सभासदों की ओर से कहा गया है कि गत 23 जनवरी, 2024 को जिस समय नगरपालिका परिषद्, मुजफ्फरनगर के प्रांगण टाउनहाल में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर हम सभी सभासदगण पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं पालिका के अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए उपस्तिथ रहे, उसी दौरान एसीपीएल इन्फ्रा एवं आरके कंस्ट्रक्शन के नाम से ठेकेदारी करने वाले तुषार पचीसिया और अभिमन्यू चौहान नामक व्यक्तियों ने एक राजनीतिक विद्वेष और साजिश के तहत कुछ सभासदों पर निर्माण विभाग में निर्माण कार्यों के लिए टैण्डर डालने से रोकने, धमकी देने और हाथापाई करने जैसे भ्रामक और झूठे आरोप लगाते हुए हम सभी की सामाजिक प्रतिष्ठा और नगरपालिका परिषद् के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को दूषित करते हुए पालिका प्रशासन को बदनाम करने का कृत्य किया है, जो घोर निंदनीय है।


इस पर रोष व्यक्त करते हुए सभासदों ने डीएम से कहा कि पालिका में निविदा प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन प(ति पर आधारित है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से अपने टैण्डर अपलोड कर कार्य के लिए प्रतिभागिता दे सकता है, तो किसी को जबरन टैण्डर डालने से रोकने जैसे आरोप स्वतः ही मिथ्या साबित हो जाते हैं। ठेकेदारों पर उन्होंने मानहानि करने के आरोप लगाते हुए प्रकरण में निष्पक्ष जांच की आवाज उठाते हुए कहा कि प्रशासन को भी झूठी शिकायत कर गुमराह किया गया है। सभासदों ने डीएम से पालिका के निर्माण विभाग में 23 जनवरी को डाले गये निर्माण कार्यों के सभी 74 टैण्डरों को निरस्त कर दोबारा टैण्डर आमंत्रित कराकर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने, ठेकेदारों के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने, दोनों ठेकेदारों तुषार पचीसिया और अभिमन्यु चौहान की ठेकेदार फर्मो का पालिका के निर्माण विभाग में पंजीकरण, उनके कार्यों की उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच कराने की मांग की गई है।

वहीं पालिका में निर्माण विभाग में 55 वार्डों में प्रस्तावित 149 कार्यों की निविदा को निरस्त कर दिया गया है। सहायक अभियंता निर्माण अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 18 और 23 जनवरी को विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों के लिए विभाग द्वारा निविदा मांगी गई थी। दोनों ही स्लॉट में आई निविदाओं को लेकर पालिका अध्यक्ष को प्राप्त हुई शिकायतों पर संज्ञान लिया गया है। इन निविदाओं को अध्यक्ष के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है। 18 जनवरी को 75 और 23 जनवरी को 74 निविदा शामिल रहीं। अब कुल 149 निर्माण कार्यों के लिए 15 दिनों के अंदर दोबारा निविदा आमंत्रित की जायेंगी। डीएम को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद शिवम मुन्ना, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, नौशान खान, शौकत अंसारी, अमित पटपटिया, नवनीत गुप्ता, योगेश मित्तल, प्रशांत गौतम, रजत धीमान, हनी पाल, हकीम इरशाद, बबीता, अन्नू कुरैशी, प्रशांत चौधरी, अर्जुन प्रजापति, आदिल मलिक, अब्दुल सत्तार, शहजाद चीकू, नौशाद पहलवान, अनुज कुमार, अमित पाल, सतीश कुमार, विजय कुमार चिंटू, सभासद पति कपिल पाल, गुलरेज उर्फ राजू आढती, वाजिद अली, सलेक चंद आदि मौजूद रहे। 

Similar News