अमरूद तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
स्वामी यशवीर ने वीडियो जारी कर की आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, पुलिस बोली-नहीं मिली शिकायत;
मुजफ्फरनगर। अमरूद तोड़ने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। आरोप है कि दबंग पक्ष के लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। इस प्रकरण में शिकायत न मिलने पर किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पाई है। वहीं स्वामी यशवीर महाराज ने इस प्रकरण में घायल युवक पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए वीडियो बयान जारी किया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव बना माना जा रहा है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ी में अमरूद तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गयां इसमें दबंगों ने एक पीड़ित को बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर ईट-पत्थर व लाठी-डंडांे से हमला किया गया। विशेष समुदाय के लोगों पर युवक को पीटने का आरोप लगा है। इस मामले में सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी को थाना शाहपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव पलड़ी में स्थित एक अमरूद के बाग में अमरूद का फल तोड़ने को लेकर दो पक्षों के लोगों के बीच मारपीट की घटना हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों के घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इसमें पुलिस ने बीएनएस की धारा 170 के अन्तर्गत कार्यवाही की। दोनों पक्षों से ही कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं इससे पहले स्वामी यशवीर महाराज ने घायल युवक को न्याय दिलाने की आवाज उठाते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।