जैसा चुनाव कराया, वैसी मतगणना कराये प्रशासनः हरेन्द्र मलिक

सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा-चार जून को सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए

Update: 2024-06-02 11:15 GMT

मुजफ्फरनगर। चार जून की मतगणना को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर से जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी आशंकाओं से जोड़ते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों और एक समान व्यवस्था करने की मांग दोहराई है। सपा प्रत्याशी पूर्व सासंद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जिला प्रशासन ने 19 अपै्रल को जैसा चुनाव कराया है, वैसी ही निष्पक्ष व्यवस्था प्रशासन और पुलिस के अफसर मतगणना दिवस पर भी करें। उन्होंने अपनी जीत के प्रति सौ फीसदी दावा करते हुए कहा कि ये जनता और सत्ता का चुनाव है। इसमें सत्ता के खिलाफ जनादेश आयेगा।

Full View

समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता मे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मतगणना में प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान मे रखते हुए मतगणना निष्पक्षता से करायेगा। लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जिस प्रकार से प्रशासन ने चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया है। उसी तरह मतगणना भी निष्पक्षता से करायी जाए। प्रशासन गाइड लाईन का पालन करे। हम किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं होने देंगे। हम शंाति के अनुयायी है लेकिन हम ना मानेंगे ना मारेंगे, मतगणना मंे समानता होनी चाहिए। हरेन्द्र मलिक ने कहा कि यह चुनाव हरेन्द्र का नही है, बल्कि यह चुनाव जनता व सत्ता के बीच मंे हुआ है। इसलिए हम पूरी तरह अपनी जीत को लेकर निश्चिंत है। इस चुनाव मंे हमंे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी ने कहा कि चुनाव बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ है। इसी तरह मतगणना भी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। जनपद बिजनौर की नूरपूर सीट से सपा विधायक दीपक सैनी ने कहा कि हमने मुजफ्फरनगर और बिजनौर दोनों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा है और इन दोनांे सीटों पर हमारी जीत होगी।

जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी नेता भ्रम का माहौल बना रहे हैं, लेकिन बिजनौर एवं मुजफ्फरनगर सीट पर गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि यह प्रशासन की जिम्मेदार है कि वो मतगणना निष्पक्षता से कराये। प्रेसवार्ता मे सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, सपा नेता राकेश शर्मा, श्यामलाल बच्ची सैनी, सोमपाल भाटी, दीपक सैनी, साजिद हसन सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News