पुलिस चौकी के पास दुकानों पर आधी रात बजाया घन, सोती रही पुलिस
दुकानदारों का आरोप आधी रात उतरे बदमाशों ने दो दुकानों का लिंटर फाड़कर लाखों का माल उड़ाया, पुलिस बोली-कब्जे के विवाद का मामला
मुजफ्फरनगर। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस चौकी के समीप ही स्थित मार्किट की दो दुकानों को निशाना बनाने से वो चूके नहीं है। इन बदमाशों ने आधी रात के बाद दुकानों की छत पर पहुंचकर घंटों तक घन बजाया और पक्का लिंटर धराशायी कर दिया। दुकानदार सवेरे अपनी अपनी दुकानों पर पहुंचे तो अंदर का हाल देखकर उनके होश उड़ गये। मार्किट में चोरी का खूब शोर मचा और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। दुकानदारों ने लाखों का माल चोरी होने का दावा किया तो पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि दुकान पर कब्जे को लेकर किरायेदार और मालिक के बीच के विवाद में ही छत को धराशायी कराया गया है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर स्थित पुलिस चौकी और बिजलीघर के समीप ही स्थित मार्किट में आज सवेरे बाजार खुलते ही भारी हलचल मच गई। यहां दो दुकानों में चोरी का शोर मचा तो भीड़ एकत्र हो गई। दोनों दुकानों के छत के रास्ते घुसे चोरों ने आधी रात में ही लिंटर को घन बजाकर तोड़ दिया। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की। वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी के पास ही दुकानों की छत पर बदमाशों के द्वारा छत तोड़ने के लिए आधी रात के सन्नाटे में घंटों तक घन बजाया गया होगा, इसके बावजूद भी पुलिस कर्मी सोते रहे और चोर दुकानों से लाखों का माल समेटकर फरार हो गये। मौके पर जमा लोग भी दोनों दुकानों के धराशायी लिंटर को टूटा देखकर हैरान रह गये। वहीं पुलिस का कहना है कि दुकानों में चोरी नहीं हुई है, ये किरायेदार और मालिक के बीच दुकानों पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में हुई घटना है।
इस मामले में शहर कोतवाली के थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि शहर के मौहल्ला गौशाला निवासी दिलशान शामली रोड पुलिस चौकी के समीप ही बनी मार्किट में शाहपुर निवासी )षभ की दुकान का किरायेदार है। दिलशान और )षभ के बीच दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। )षभ अपनी दुकान दिलशान से खाली कराना चाहता है, लेकिन दिलशान किरायेदारी अदा करते हुए दुकान से कब्जा नहीं छोड़ रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिलशान की दुकानों से छत का लिंटर फाड़ने के बावजूद भी कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। किरायेदार के चोरी के आरोप बेबुनियाद है। यह मामला किरायेदारी और दुकान मालिक के बने विवाद का ही है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अभी दुकानदार की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।