दबंगों ने पूर्व प्रधान को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने 10 लोगों को नामजद कर चार लोगों को हिरासत में लिया, गांव में बनी तनाव की स्थिति, पुलिस व पीएसी बल तैनात, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े, पूर्व प्रधान की लाठी डंडो से पीटकर हत्या, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

Update: 2024-10-09 07:18 GMT

अमेठी। पूर्व प्रधान पर दबंगो ने लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। परिजनों की तहरीर पर 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर आधा दर्जन थानों के अलावा पीएसी बल को भी तैनात किया गया है।

मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के देव गिरी मजरे संसारपुर गांव का है जहां मंगलवार की सुबह खेतों की तरफ गए पूर्व ग्राम प्रधान को विपक्षियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया था। मंगलवार दोपहर में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देर रात परिजनों की तहरीर पर राजेन्द्र प्रसाद, शानू, रजनीश, मनीष, जितेंद्र उर्फ गुड्डू, गुलाब सिंह, शिवमूरत सिंह, अंकुर सिंह, राज कुमार सिंह और समर बहादुर सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले में 10 वां आरोपी बनाया गया समर बहादुर सिंह एक भाजपा विधायक का करीबी बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है और गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार की बात कर रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र भी मृतक के घर जाकर परिजनों से घटना को लेकर जानकारी ले रहे है।

Similar News