शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चमके जिले के मेधावी, जीता स्वर्ण

राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल रहे प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल

Update: 2024-09-05 10:53 GMT

मुजफ्फरनगर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहरानपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुजफ्फरनगर जनपद के महाविद्यालयों के कई मेधावी छात्र छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा को साबित किया। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन ने इन मेधावियों को विभिन्न प्रकार के पदक देकर सम्मानित किया। जिले के कई विद्यार्थियों ने इस समारोह में स्वर्ण पदक पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया।

Full View

गुरूवार को जनपद सहारनपुर के रेलवे रोड स्थित जनमंच सभागार में आयोजित मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहरानपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की कुलाधिपती राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी उपस्थित होकर दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र व उपाधि प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महासचिव भारतीय विश्वविद्यालय संघ प्रो. श्रीमती पंकज मित्तल, मंत्री उच्च शिक्षा योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल, विधान परिषद सदस्य वंदना वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Similar News