TRANSFER--एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं नए कप्तान आईपीएस अभिषेक सिंह
एसएसपी संजीव सुमन का अलीगढ़ हुआ तबादला, एक साल के कार्यकाल में लिये सख्त फैसले, खूंखार अपराधी के एनकाउंटर और सिपाही थप्पड़कांड से सुर्खियों में रहे अभिषेक सिंह;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन ने बीती रात प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। इसी की जद में मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान आईपीएस संजीव सुमन का नाम भी शामिल हो गया है। संजीव सुमन को शासन ने अलीगढ़ जनपद में तैनात किया है, तो वहीं करीब ढाई साल से यूपी एटीएस में लखनऊ एसपी के पद पर कार्यरत आईपीएस अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर में एसएसपी बनाया गया है। अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं, उनको यूपी पुलिस फोर्स में जांबाज और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है। खूंखार अपराधी का एनकाउंटर उनके खाते हैं तो वहीं वो सिपाही थप्पड़कांड को लेकर सुर्खियों में रहे।
जनपद में 12 जनवरी 2023 को एसएसपी के पद पर तैनात किये गये साल 2014 के आईपीएस संजीव सुमन को गत रात्रि शासन ने अलीगढ़ जनपद में एसएसपी के पद पर तबादला कर दिया है। अपने करीब एक साल के कार्यकाल में संजीव सुमन ने बेहद सख्त फैसले लिये। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कई थानेदारों को लाइन हाजिर किया तो वहीं अपराधियों के खिलाफ भी बड़ी सफलता पाई। किरयाना व्यापारी से हुई लूट की वारदात को ईमानदारी से खोलकर उन्होंने गुड पुलिसिंग को आगे बढ़ाया और एक संदेश देने का काम किया।
शासन ने संजीव सुमन के स्थान पर तेजतर्रार आईपीएस अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर में एसएसपी बनाया है। अभिषेक सिंह भी संजीव सुमन की भांति ही बी. टेक हैं। वो मेकेनिकल इंजीनियर हैं। मूल रूप से अम्बेडकरनगर जनपद के निवासी अभिषेक सिंह के पिता स्व. आरबी गौतम पेशे से वकील थे और लखनऊ में वकालत करते थे। उनकी बड़ी बहन भी सरकारी सेवा में है। पिता की वकालत होने के कारण अभिषेक सिंह की पढ़ाई भी लखनऊ में ही हुई। उन्होंने 2009 में बी. टेक करने के बाद आॅस्टेªलिया में एक बड़ी कंपनी में 15 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी की। बाद में वो देश लौटे और कैट व यूपीएससी की परीक्षा दी। इसमें दोनों में उनको सलेक्शन हुआ, लेकिन अभिषेक ने आईपीएस को चुना। वो बागपत और प्रतापगढ़ में एसपी रहे। करीब 8 साल पहले 2015 में अम्बेडकर नगर के अकबरपुर में एक सिपाही वसीम हाशमी की जीप की टक्कर से उनके पिता घायल हो गये थे, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। इसमें आईपीएस अभिषेक ने आवेश के कारण सिपाही की पिटाई कर दी थी, जो काफी सुर्खियों में रहा। वो अगस्त 2021 से यूपी एटीएस में एसपी लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं। अब देखना होगा कि जनपद में उनका कार्यकाल कैसा रहेगा।