जैन मंदिर में चोरी के इरादे से घुसे चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

मन्दिर में घुसते ही संदिग्ध युवक को आई नींद, जैन समाज के लोग मान रहे भगवान पार्श्वनाथ का चमत्कार

Update: 2024-10-15 11:22 GMT

मुजफ्फरनगर। एक जैन मंदिर में मंगलवार की सुबह जब जैन समाज के लोग भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में आये तो वहां उनको एक संदिग्ध युवक सोता हुआ मिला। मंदिर का द्वार बंद होने के बाद रात्रि में किसी समय यह युवक दीवार फांदकर मंदिर में चोरी करने के लिए घुसा, ऐसी आशंका व्यक्त करते हुए लोगों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस युवक को नशेडी बता रही है। मन्दिर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। वहीं जैन समाज के लोगों के द्वारा इसे भगवान पार्श्वनाथ का चमत्कार ही माना जा रहा है कि मन्दिर सुरक्षित रहा।

शहर के खालापार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मौहल्ला अम्बा विहार मेरठ रोड स्थित श्री दिगंगर जैन पंचायती मंदिर में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कम्प मच गया, जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे लोगों को मंदिर परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति सोता हुआ मिला। इसके बाद मंदिर में भीड़ जुट गई और चोर बताते हुए लोगों ने युवक को दबोच लिया। यहां मौजूद उद्योगपति सुनील जैन नावला ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची डायल-112 पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात्रि में किसी समय यह युवक दीवार फांदकर ही मंदिर में चोरी करने के इरादे से घुसा होगा, क्योंकि मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाता है। इसके बाद कोई अंदर या बाहर नहीं आ जा सकता है। लोगों ने कहा कि यह भगवान पार्श्वनाथ का ही चमत्कार है कि मंदिर में चोरी करने के लिए घुसे एक चोर को मंदिर में प्रवेश करने के बाद गहरी नींद आ गयी। वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मंदिर से चली गई थी। पुलिस कहना है कि आरोपी युवक पुरकाजी क्षेत्र का निवासी है और नशे का आदी है, नशे की हालत में ही यह युवक मंदिर परिसर में रात्रि में घुसा और फिर वहां जाकर सो गया। सवेरे लोगों ने उसको देखा तो हड़कम्प मच गया। अभी किसी की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Similar News